Hindi Newsदेश न्यूज़Allu Arjun Chiranjeevi Ram Charan Donate Rs 1 Cr to Kerala CM Relief Fund Wayanad Crisis - India Hindi News

वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए चिरंजीवी और राम चरण, दिल खोलकर किया दान

चिरंजीवी ने कहा, 'राम चरण और मैं मिलकर पीड़ितों के प्रति अपनी तरफ से सहायता के रूप में केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं। जो लोग दर्द में हैं, वे शीघ्र इससे उबर जाएं!'

Niteesh Kumar एजेंसी, वायनाडSun, 4 Aug 2024 03:29 PM
हमें फॉलो करें

मेगास्टार चिरंजीवी और उनके एक्टर बेटे राम चरण केरल के वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने 1 करोड़ रुपये का योगदान देने की रविवार को घोषणा की। चिरंजीवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में भूस्खलन के कारण हुई जानमाल की हानि पर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में प्रकृति के प्रकोप के कारण केरल में हुई तबाही और सैकड़ों लोगों की जान जाने से मैं बहुत व्यथित हूं। वायनाड त्रासदी के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है।'

चिरंजीवी ने कहा, 'राम चरण और मैं मिलकर पीड़ितों के प्रति अपनी तरफ से सहायता के रूप में केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि जो लोग दर्द में हैं, वे शीघ्र इससे उबर जाएं!' इससे पहले, तेलुगू फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन ने वायनाड से सुरक्षित बचाए गए लोगों के पुनर्वास प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये दिए। राज्य सरकार के अनुसार, वायनाड जिले में 30 जुलाई को तड़के हुई भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 219 लोगों की मौत हो गई है।

'वायनाड में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी' 
अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि वह उस राज्य के लिए अपना योगदान देना चाहते थे जिसने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं वायनाड में हाल में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास कार्य में सहायता के लिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये देकर अपना योगदान देना चाहता हूं। आपकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'

 भूस्खलन प्रभावित वायनाड पहुंचे मोहनलाल 
मलयालम सिनेमा के जानेमाने अभिनेता मोहनलाल शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। मोहनलाल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। उन्होंने एक्स पर आपदा प्रभावित जगह की कई तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'वायनाड में हुई तबाही एक गहरा घाव है जिसे भरने में समय लगेगा। हर एक घर का नष्ट होना और जीवन का अस्त-व्यस्त होना एक त्रासदी है।' तमिल अभिनेता कमल हासन, सूर्या, ज्योतिका, कार्थी, विक्रम, नयनतारा, विग्नेश शिवन और अन्य मलयालम सितारों ममूटी, दुलकर सलमान, फहद फासिल, नाजरिया और टोविनो थॉमस ने भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें