ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा में शामिल किया

मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा में शामिल किया

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में राजनीतिक उत्तराधिकारी के संबंध में मीडिया में लगने वाले कयास की अनदेखी करते हुए मायावती ने आलोचकों पर निशाना साधा और अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में...

मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा में शामिल किया
लखनऊ। एजेंसीThu, 17 Jan 2019 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में राजनीतिक उत्तराधिकारी के संबंध में मीडिया में लगने वाले कयास की अनदेखी करते हुए मायावती ने आलोचकों पर निशाना साधा और अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। आकाश एमबीए ग्रेजुएट हैं। कुछ मीडिया संस्थानों पर जातिवादी और दलित-विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में शामिल कर रही हैं ताकि वह पार्टी के बारे में जान सके।

मीडिया ने इस बाबत कयास लगाने तब शुरू किए थे, जब मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश को मायावती के 63वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा के दौरान शनिवार को उनके आवास पर आगंतुकों का अभिवादन करते देखा गया। इन अवसरों पर आकाश को देखने के बाद यह प्रश्न उठने लगे थे कि क्या वह मायावती के उत्तराधिकारी होंगे।

मायावती बोलीं,'केक खाकर' खुशी मनाने वालों को 'केक लूटकर ले जाना' बताया

मायावती ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा, “बसपा की लोकप्रियता बढ़ने और पार्टी के सपा के साथ गठबंधन करने से कई पार्टियों और जातिवादी और दलित-विरोधी नेताओं की रातों की नींद उड़ी हुई है। वे सही तरीके से हमसे लड़ने के स्थान पर हमपर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं और कुछ जातिवादी और दलित विरोधी मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर हमारे विरुद्ध षड्यंत्र कर रहे हैं।”

लंदन से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने वाले अपने भतीजे आकाश को पार्टी में शामिल करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे जन्मदिन पर लखनऊ में आकाश को देखे जाने के बाद, उस पर राजनीतिक विरोधियों ने निशाना साधा। राजनीतिक हलकों में जातिवादी और दलित विरोधी सोच घटिया राजनीति में संलिप्त है।” मायावती ने कहा कि वह कांशीराम की शिष्या हैं और 'आप सभी जानते हैं कि कैसे वह 'जैसे को तैसा' की तर्ज पर जवाब दिया करते थे।'

सपा-बसपा गठबंधन में RLD भी शामिल, जानें वेस्ट UP में क्या होगा असर

उन्होंने कहा, “और कांशीरामजी की शिष्या होने के नाते, जैसे को तैसा नीति के तहत जवाब देते हुए मैं आकाश आनंद को बसपा आंदोलन में शामिल करूंगी। अगर किसी जातिवादी और दलित विरोधी सोच वाले मीडिया घरानों को इससे समस्या है, तो होने दीजिए। हमारी पार्टी इस बारे में चिंता नहीं करती है।” अपने भाई आनंद कुमार की भूमिका को याद करते हुए मायावती ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया था। मायावती ने कहा, “पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद मैंने उसे पाटीर् का उपाध्यक्ष बनाया। लेकिन, उसने खुद ही इस पद से खुद को दूर कर लिया ताकि पार्टी में वंशवाद की राजनीति का आरोप न लगे।”

RLD के लिए गठबंधन में 3 सीटें तय! 1 और सीट पर हो सकता है ये 'फॉर्मूला'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें