ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनक्सलियों से 15 से 20 लाख रुपये में होता था एके-47 का सौदा, पुलिसकर्मी हिरासत में

नक्सलियों से 15 से 20 लाख रुपये में होता था एके-47 का सौदा, पुलिसकर्मी हिरासत में

मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने सेंट्रल आर्डिनेंस फैक्टरी (सीओडी) के एक सिविल ऑफिसर को नक्सलियों को एके-47 जैसे हथियारों की आपूर्ति के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में पहले ही एक...

नक्सलियों से 15 से 20 लाख रुपये में होता था एके-47 का सौदा, पुलिसकर्मी हिरासत में
एजेंसी,जबलपुरFri, 07 Sep 2018 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने सेंट्रल आर्डिनेंस फैक्टरी (सीओडी) के एक सिविल ऑफिसर को नक्सलियों को एके-47 जैसे हथियारों की आपूर्ति के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में पहले ही एक सेवानिवृत्त आर्मर को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार की मुंगेर पुलिस ने पिछले दिनों इमरान नामक व्यक्ति को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था। मुंगेर पुलिस से सूचना मिली थी कि इस एके-47 की आपूर्ति जबलपुर निवासी एक सेवानिवृत्त आर्मर द्वारा की गई है। इसके बाद जबलपुर पुलिस ने मुंगेर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में सेवानिवृत्त आर्मर पुरुषोत्तम लाल का नाम सामने आया। उन्होंने बताया कि रीवा की मनगवां तहसील के निवासी पुरुषोत्तम लाल को धारा 160 के तहत नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। उससे

आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखपुर पुलिस ने पुरुषोतम लाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुरुषोत्तम ने पूछताछ के दौरान बताया कि सीओडी में सिविल ऑफिसर के पद पर पदस्थ सुरेश ठाकुर 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में गलाने के लिए आने वाली खराब एके-47 राइफल के पार्ट निकालता था और उसे लाकर देता था। वह इन पार्ट को जोड़कर एके-47 राइफल तैयार कर बिहार में बेच देता था। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार, पुलिस ने सुरेश ठाकुर को अभिरक्षा में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पुरुषोत्तम सौ से अधिक एके-47 राइफल बनाकर बेचना स्वीकार किया है। वह वर्ष 2008 में आयुध निमार्णी खमरिया से आर्मर के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। 

15 से 20 लाख रुपये में बेचता था एके-47

मुंगेर पुलिस ने आरोपी इमरान के पास से तीन एके-47, तीस मैगजीन सहित पिस्टल और अन्य हथियारों के पार्ट बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान इरमान ने बताया था कि वह जबलपुर निवासी सेवानिवृत्त आर्मर से एके-47 राइफल पांच लाख रुपये में खरीदता था। इन एके-47 राइफल को 15 से 20 लाख रुपये में बेच देता था।

SP सुरेन्द्र दास की रगों में दौड़ रहा जहर डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती

कुत्ते को निगलते 20 फीट लंबा अजगर पलवल जिले से पकड़ा गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें