ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशवायुसेना के हेलीकाप्टरों ने बाढ़ में फंसे 300 लोगों को निकाला

वायुसेना के हेलीकाप्टरों ने बाढ़ में फंसे 300 लोगों को निकाला

वायुसेना की दक्षिण पश्चिम कमान (एसडब्ल्यूएसी) के हेलीकाप्टरों ने गुजरात और महाराष्ट्र में आई बाढ़ में फंसे बच्चों सहित करीब 300 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यह जानकारी एक वरिष्ठ...

वायुसेना के हेलीकाप्टरों ने बाढ़ में फंसे 300 लोगों को निकाला
गांधीनगर। एजेंसी Fri, 23 Aug 2019 02:57 AM
ऐप पर पढ़ें

वायुसेना की दक्षिण पश्चिम कमान (एसडब्ल्यूएसी) के हेलीकाप्टरों ने गुजरात और महाराष्ट्र में आई बाढ़ में फंसे बच्चों सहित करीब 300 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी। एसडब्ल्यूएसी के एक अधिकारी के अनुसार दोनों राज्यों में हेलीकाप्टर और विमान तैनात करने में त्वरित कार्रवाई से भारतीय वायुसेना को राहत और बचाव अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में मदद मिली।

एसडब्ल्यूएसी गांधीनगर शहर के पास लेकवडा गांव में स्थित है। देश का पूरा दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र जिसमें दक्षिणी राजस्थान से गोवा तक आता है, एसडब्ल्यूएसी की वायुरक्षा दायरे में आता है। एयर कमोडोर सीके कुमार ने कहा, ‘बाढ़ के पानी में फंसी महिलाओं और बच्चों सहित 300 लोगों को जुलाई के अंत और अगस्त के शुरू में एसडब्ल्यूएसी के हेलीकाप्टरों द्वारा निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उस समय गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो रही थी।’ 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें