ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशउत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड और एमपी में एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड और एमपी में एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा

मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी एक साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय...

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड और एमपी में एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नयी दिल्ली। Mon, 25 Feb 2019 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी एक साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय किया है। समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 3 लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी जबकि बाकी बची 26 सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी होंगे।

जबकि, उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट में एसपी एक और बीएसपी तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस बात की जानकारी अखिलेश और मायावती की तरफ से जारी संयुक्त बयान में दी गई है।

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा में सीटों की घोषणा के करीब हफ्ते भर बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सीट बंटवारे की खबर आई है। यूपी में बीएसीप 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि सपा 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

ये भी पढ़ें: इस फॉर्मूले के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर रही BSP, ऐलान जल्द

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें