ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसुपरहीरो: टूटा था रेल ट्रैक, तौलिया दिखाकर रोकी ट्रेन, बचाई यात्रियों की जान, अब त्रिपुरा सरकार करेगी सम्मानित

सुपरहीरो: टूटा था रेल ट्रैक, तौलिया दिखाकर रोकी ट्रेन, बचाई यात्रियों की जान, अब त्रिपुरा सरकार करेगी सम्मानित

किसी फिल्म के सुपरहीरो की तरह रियल लाइफ के सुपहीरो स्वप्न देब बर्मा ने अपने साहस से और चतुराई से ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों की जान बचाई। इस सुपरहीरो की बहादुरी को सलाम करते हुए त्रिपुरा सरकार अब...

सुपरहीरो: टूटा था रेल ट्रैक, तौलिया दिखाकर रोकी ट्रेन, बचाई यात्रियों की जान, अब त्रिपुरा सरकार करेगी सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Fri, 22 Jun 2018 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

किसी फिल्म के सुपरहीरो की तरह रियल लाइफ के सुपहीरो स्वप्न देब बर्मा ने अपने साहस से और चतुराई से ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों की जान बचाई। इस सुपरहीरो की बहादुरी को सलाम करते हुए त्रिपुरा सरकार अब अगरतला के दिहाड़ी मजदूर स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती को सम्मानित करेगी। 

दरअसल स्वपन देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती ने 15 जून को रेलवे ट्रेक को टूटा हुआ देख तौलिया दिखाकर ड्राइवर को ट्रेन रोकने का इशारा कर ट्रेन रुकवाई। इस तरह स्वपन देब बर्मा ने अपनी चतुराई से इतने बड़े हादसे को टाला।

कुछ दिन पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी स्वप्न को रियल हीरो बताते हुए एक ट्वीट में लिखा कि ऐसे रियल हीरोज को सरकार को सम्मानित करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें