After Corona cases rising case Congress leader Rahul Gandhi says Insanity is doing the same thing कोरोना के बढ़ते केस के बाद राहुल का लॉकडाउन पर कटाक्ष, मूर्खतापूर्ण में ऐसे ही किया जाता है, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़After Corona cases rising case Congress leader Rahul Gandhi says Insanity is doing the same thing

कोरोना के बढ़ते केस के बाद राहुल का लॉकडाउन पर कटाक्ष, मूर्खतापूर्ण में ऐसे ही किया जाता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर एक बार फिर हल्ला बोला है। उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टीन के एक कोट का हवाला देते हुए सरकार के लॉकडाउन की रणनीति पर सवाल...

Rajesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 13 June 2020 11:49 AM
share Share
Follow Us on
कोरोना के बढ़ते केस के बाद राहुल का लॉकडाउन पर कटाक्ष, मूर्खतापूर्ण में ऐसे ही किया जाता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर एक बार फिर हल्ला बोला है। उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टीन के एक कोट का हवाला देते हुए सरकार के लॉकडाउन की रणनीति पर सवाल उठाया और कहा कि कोविड-19 को फैलने से लॉकडाउन के जरिए नहीं रोका जा सकता है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक ग्राफ का भी इस्तेमाल किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान चौथे चरण में किस तरह कोविड-19 के केसों में भारी तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है। राहुल ने ट्वीट किया, “मूर्खतापूर्ण में भी वही करते हैं बार-बार और यह उम्मीद करते हैं कि अलग नतीजे आएंगे।”

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2020

उन्होंने यह ट्वीट ऐसे वक्त पर किया है जब भारत में एक दिन में कोरोना के 11458 नए मामले आए हैं और 386 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख के पार कर गई है।

देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 8884 हो चुकी है।इससे पहले, शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि उनके अहंकार और अक्षमता के चलते कोविड-19 से सबसे बुरे प्रभावित देशों की तरफ भारत तेजी से साथ बढ़ रहा है।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2020

 

उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत गलत रेस को जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा है। इस अक्षमता और अहंकार से खौफनाक नतीजा होंगे। इसके साथ ही राहुल ने कोरोना संकट की चुनौतियों का सामने करने के सरकार के तरीके पर भी सवाल खड़े किए।