ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअफगानिस्तान में आतंकी हमला, 11 सिखों की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा

अफगानिस्तान में आतंकी हमला, 11 सिखों की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार को सिखों को निशाना बनाकर किए गए भीषण विस्फोट में कम से कम 2० लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।  गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने...

अफगानिस्तान में आतंकी हमला, 11 सिखों की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा
जलालाबाद, एजेंसी। Mon, 02 Jul 2018 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार को सिखों को निशाना बनाकर किए गए भीषण विस्फोट में कम से कम 2० लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।  गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी के जलालाबाद में एक अस्पताल का उद्घाटन करने के कुछ घंटे बाद हुए इस विस्फोट से मुखाबेरात चौक के पास कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं और मकान धराशायी हो गये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले को आज देश के बहु-सांस्कृतिक ताने-बाने पर हमला बताया। मोदी ने ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान में कल हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह अफगानिस्तान के बहु - सांस्कृतिक ताने - बाने पर हमला है।' उन्होंने कहा कि 'दुख की इस घड़ी  में भारत अफगानिस्तान सरकार की हर संभव मदद को तैयार है।' मोदी ने कहा, 'मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान सरकार की मदद को तैयार है।'

पाकिस्तान: PPP के गढ़ में पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला

नांगरहार के पुलिस प्रमुख गुलाम सनायी स्तानेकजई ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सिखों को लेकर जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। हमला के समय सिख समुदाय के लोग राष्ट्रपति से मिलने आये थे। उन्होंने कहा, 'हमले में हताहत हुए अधिकतर लोग सिख समुदाय के हैं।'

खोगयानी ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 2० लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन के कारण ज्यादातर रास्ते बंद थे जिसके कारण ज्यादा लोग विस्फोट की चपेट में नहीं आये अन्यथा मृतकों की संख्या बढ़ सकता थी।

काबुल में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने जलालाबाद में हुए आतंकवादी हमले में 1० सिखों के मारे जाने की पुष्टि की है। भारतीय दूतावास ने ट्ि्वटर के जरिए कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की है। 

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया,'इस हमले ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट वैश्विक लड़ाई की आवश्यकता को रेखांकित किया है। आतंकवादियों को किसी भी तरह से समर्थन देने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत है।'  

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद ब्लास्ट, 12 की मौत

इस्लामिक स्टेट ने अपनी आधिकारिक समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से एक वक्तव्य जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस्लामिक स्टेट ने अपने इस दावे के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है। 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है लेकिन देश में हिंदुओं और सिखों की एक छोटी संख्या है। अफगानी संसद में सिख एवं हिन्दू समुदाय के लिए एक सीट आरक्षित है। लेकिन बढ़ते हुए खतरे और लगातार मिलती धमकियों के कारण कई प्रांतों से हिन्दू और सिख समुदाय के लोग देश छोड़कर चले गए हैं।  ज्यादातर लोगों ने भारत में शरण ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें