ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअधीर रंजन की शाह से तीखी नोकझोंक, अडानी के शेयरों में लौटी तेजी; पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

अधीर रंजन की शाह से तीखी नोकझोंक, अडानी के शेयरों में लौटी तेजी; पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

सदन में पार्टी के उप नेता गौरव गोगोई ने वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत करते हुए यह भी कहा कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए।

अधीर रंजन की शाह से तीखी नोकझोंक, अडानी के शेयरों में लौटी तेजी; पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें
Amit KumarAdhir Ranjan heated argument Amit Shah Adani shares rebounded 5 big news of the evening,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 07:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को ‘दिशाहीन’ करार देते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि इस सरकार में सिर्फ एक उद्योगपति के अच्छे दिन आए हैं, गरीबों के लिए ‘बुरे दिन’ आए हैं। सदन में पार्टी के उप नेता गौरव गोगोई ने वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत करते हुए यह भी कहा कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें..

'चीन से डर लगता है?' लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की अमित शाह के साथ तीखी नोकझोंक

लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व कानून मंत्री किरेन रिजिजू के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामला वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत के बीच संघर्ष से जुड़ा था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से लोकसभा में मांग करते हुए कहा, “हमने संसद में देश में चीनी घुसपैठ पर चर्चा के लिए लगातार अपील की है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

किसने अपनी मां का दूध पिया है, जब मोदी ने याद की अपनी कश्मीर यात्रा; गरजे- आतंकवादी कान खोलकर सुन लें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में दिए भाषण में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोला। उन्होंने 90 के दशक में अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उस समय आतंकवादियों ने उन्हें लाल चौक पर झंडा नहीं फहराने की धमकी दी थी। हालांकि, इसके बावजूद भी उस समय मोदी ने तिरंगा लहराया और चेतावनी देते हुए कहा, ''आतंकवादी कान खोलकर सुन लें।'' यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

अडानी ग्रुप के शेयरों में लौट रही तेजी, लेकिन यह स्टॉक अब भी पस्त, 65% तक लुढ़का

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेजी लौट रही है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन में 100 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को करीब 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 2158.65 रुपये पर पहुंच गए। अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, अडानी पावर के शेयरों में भी बुधवार को अच्छी तेजी रही। हालांकि, अडानी टोटल गैस के शेयर अब भी पस्त हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने नजर आईं कियारा आडवाणी फिर क्यों हुईं ट्रोल? 

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद दोनों दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं। इस दौरान, एयरपोर्ट पर मौजूद कई पपराजी ने शादी के बाद पहली बार कपल को स्पॉट किया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

BGT 2023 IND vs AUS: रमीज राजा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चेताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा यह काम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 साइकिल से कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, इसको लेकर काफी क्लैरिटी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल जाएगी। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय नजर आ रहा है, वहीं भारत के लिए फाइनल का रास्ता अभी थोड़ा मुश्किलों से भरा हुआ है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें