actor krk will leave country after yogi adityanath will win in uttar pradesh assembly election gorakhpur seat - India Hindi News ...तो अब देश छोड़ देंगे KRK? अभिनेता ने ट्विटर पर दिया यह दिलचस्प जवाब, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsactor krk will leave country after yogi adityanath will win in uttar pradesh assembly election gorakhpur seat - India Hindi News

...तो अब देश छोड़ देंगे KRK? अभिनेता ने ट्विटर पर दिया यह दिलचस्प जवाब

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गोरखपुर की अपनी सीट से राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उनकी बढ़त को देखते हुए अब यह लगभग तय हो...

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 02:59 PM
share Share
Follow Us on
...तो अब देश छोड़ देंगे KRK? अभिनेता ने ट्विटर पर दिया यह दिलचस्प जवाब

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गोरखपुर की अपनी सीट से राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उनकी बढ़त को देखते हुए अब यह लगभग तय हो चुका है कि वो अपनी सीट पर जीत हासिल करेंगे। योगी आदित्यनाथ की राज्य में अब दोबारा ताजपोशी भी इसी के साथ तय है। बीजेपी की इस जीत को देखते हुए कमाल राशिद खान के वादे को लोग ट्विटर पर याद कर रहे हैं।

दरअल 17 फरवरी 2022 को केआरके ने एक ट्वीट किया था। यह ट्वीट यूपी चुनाव से ही जुड़ा हुआ था। केआर के लिखा था कि अगर इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो वो भारत कभी नहीं लौटेंगे। अब चुनावी नतीजों को देखते हुए यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या केआरके अब भारत नहीं आएंगे। 

ट्विटर पर एक यूजर द्वारा पूछे गए इस सवाल का केआरके ने बड़ी ही रोचक अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'भाई इन्होंने 15 लाख का जुमला कह दिया, तो मैं भी एक वादे को तो जुमला कह ही सकता हूं। वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा।'
 

इससे पहले आज काउंटिंग शुरू होने से पहले भी केआरके ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'गुड मॉर्निंग योगी जी. कि हाल बा। आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं।'