ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशचिंताजनक: भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज इटली-स्पेन से ज्यादा

चिंताजनक: भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज इटली-स्पेन से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या इटली-स्पेन से ज्यादा पहुंच गई है। देश में गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 63,624 हो गई, जबकि इटली में 62,752 और स्पेन में 54,768 सक्रिय...

चिंताजनक: भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज इटली-स्पेन से ज्यादा
नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 22 May 2020 05:38 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या इटली-स्पेन से ज्यादा पहुंच गई है। देश में गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 63,624 हो गई, जबकि इटली में 62,752 और स्पेन में 54,768 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते चौबीस घंटों के दौरान 5,609 नए मरीज मिले और 132 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के रोगियों की संख्या अब 1,12,359 तक पहुंच गई है। जबकि मौतों का आंकड़ा 3,435 हो गया है। कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 45,300 हो गई है।

महाराष्ट्र-गुजरात में चिंताजनक हालात: मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और गुजरात में सर्वाधिक चिंताजनक हालात हैं। इन दोनों राज्यों में कुल दो हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। महाराष्ट्र में 1,390 और गुजरात में 749 मौतें हुई हैं।

40.3 फीसदी मरीज ठीक: भारत के लिए एक अच्छी खबर यह कि अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मृतक कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

दिल्ली में पांच सौ से ज्यादा मरीज सामने आए: दिल्ली में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए। गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 571 मामले मिले। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने का रिकॉर्ड है। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 11,659 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन में 18 और कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत दर्ज हुई है। हालांकि, इनकी मौत कब हुई, यह नहीं बताया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें