Hindi Newsदेश न्यूज़absconding rape accused BSP MP Atul Roy Preparing to property attached

शिकंजा: रेप के फरार आरोपी अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंका पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे घोसी के सांसद अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी...

 शिकंजा: रेप के फरार आरोपी अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
वाराणसी। हिन्दुस्तान संवाद Sat, 22 June 2019 03:35 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंका पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे घोसी के सांसद अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। कोर्ट से अनुमति मिलने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी। 

इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि छापेमारी के बाद भी अतुल राय का पता नहीं चला। वहीं धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करवाने के बाद भी उन्होंने आत्मसर्पण नहीं किया। ऐसे में कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी दी गई है। शनिवार को अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 

यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है, जिसमें कोर्ट ने वारंट जारी किया है। लंका पुलिस अतुल राय के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करवा चुकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें