ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशTimeline: आरुषि मर्डर केस: जानिए हत्या के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ

Timeline: आरुषि मर्डर केस: जानिए हत्या के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ

देश के सबसे चर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस में गुरुवार को इलाहबाद हाईकोर्ट आरोपी राजेश तलवार और नुपूर तलवार की याचिका पर फैसला सुनाएगा। अभी तक दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है। . कब क्या...

Timeline: आरुषि मर्डर केस: जानिए हत्या के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ
इलाहाबाद, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 12 Oct 2017 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के सबसे चर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस में गुरुवार को इलाहबाद हाईकोर्ट आरोपी राजेश तलवार और नुपूर तलवार की याचिका पर फैसला सुनाएगा। अभी तक दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है।
.

कब क्या हुआ (Timeline)

इस केस की सुनवाई सितंबर 2016 से 11 जनवरी 2017 तक चली थी।

15 मई 2008 की रात में नोएडा के सेक्टर-25, जलवायु विहार में आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी।

17 मई की सुबह फ्लैट की छत से नौकर हेमराज का शव बरामद हुआ था। 

23 मई को इस मामले में नोएडा पुलिस ने आरुषि के पिता डॉ. राजेश तलवार को गिरफ्तार कर लिया था। यूपी पुलिस ने राजेश तलवार को मुख्य अभियुक्त माना

29 मई 2008-  मायावती ने सीबीआई जांच की सिफारिश की

1 जून 2008- यह केस सीबीआई को जांच के लिए सौंप दिया गया था।

जून 2008- सीबीआई ने जांच शुरू कर एफ़आईआर दर्ज़ हुई।
12 जुलाई 2008- सबूतों के अभाव में राजेश तलवार को रिहा किया गया
सितम्बर 2008- सबूतों के अभाव में राजेश तलवार के सहायक और दो नौकरों को भी रिहा कर दिया गया
फ़रवरी 2009- तलवार दम्पति पर हत्या का मुक़दमा दर्ज़
जनवरी 2010- राजेश और नूपुर के नार्को टेस्ट की इजाजत मिली
दिसम्बर 2010- 30 महीने तक चली जांच के बाद सीबीआई ने अदालत को क्लोज़र रिपोर्ट सौंपी गई
25 जनवरी 2011- नए सिरे से जांच की मांग को लेकर राजेश तलवार पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ
12 अप्रैल 2011- नूपुर की ज़मानत पर सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने मना कर दिया
6 जनवरी 2012- उच्चतम न्यायालय ने तलवार दम्पति पर मुक़दमा चलाने का आदेश दिया
30 अप्रैल 2012- नूपुर तलवार को भी गिरफ़्तार किया गया
जून 2012- अदालत के निर्देश पर फिर से सुनवाई शुरू हुई
25 सितम्बर 2012- नूपुर तलवार की रिहाई का आदेश जारी हुआ
24 अप्रैल 2013- सीबीआई ने राजेश तलवार पर हत्या का आरोप लगाया
11 जून 2013- गवाहों के बयान दर्ज होना शुरू किये गये
12 नवम्बर 2013- मुकदमें की अन्तिम सुनवाई पूर्ण हुई
25 नवम्बर 2013- नूपुर एवं राजेश तलवार को अपनी पुत्री आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या का दोषी करार दिया गया
26 नवम्बर 2013- नूपुर एवं राजेश तलवार को उम्रक़ैद की सजा

आरुषि हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति की अपील पर आज 2 बजे आएगा फैसला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें