Hindi Newsदेश न्यूज़AAP MP Raghav Chadha Taunts BJP on Getting 240 Seat from 303 Says Public Imposed 18 Percent GST - India Hindi News

जनता ने 18% GST लगा दिया; 303 से 240 हुई भाजपा पर राघव चड्ढा का तंज

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने तंज कसते हुए कहा कि 2019 में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं। इस देश के लोगों ने सीटों पर 18% GST लगाया और 2024 में उन्हें 240 पर ला दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 10:54 AM
share Share

राज्यसभा में मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या कम होने को लेकर कहा कि इस देश के लोगों ने बीजेपी की सीटों पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया और पार्टी को 240 पर ला दिया। राघव ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को संशोधित करने, उसकी समीक्षा करने व उसके सरलीकरण का सुझाव दिया। जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताते हुए कहा, "2019 में बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं। इस देश के लोगों ने सीटों पर 18% GST लगाया और 2024 में उन्हें 240 पर ला दिया।" 

राघव चड्ढा ने अपने भाषण में बीजेपी पर बढ़ती ग्रामीण महंगाई, घटती ग्रामीण आय, बढ़ती खाद्य महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर तीखा हमला बोला। ग्रामीण आय में गिरावट और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करते हुए चड्ढा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रामीण आय वृद्धि दशक के निचले स्तर पर है और पिछले 25 महीनों में वास्तविक ग्रामीण मजदूरी में लगातार गिरावट आई है। आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा, ''आज स्थिति ऐसी है कि एक औसत दिहाड़ी मजदूर जो 2014 में 3 किलो अरहर दाल खरीद सकता था, आज वही दाल सिर्फ 1.5 किलो खरीद सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति बढ़ती महंगाई और घटती मजदूरी का नतीजा है। उन्होंने 2024 के चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के वोट शेयर में पांच फीसदी की कमी के लिए इन कारणों को जिम्मेदार ठहराया।

राघव चड्ढा ने कहा कि इस बजट ने बीजेपी के अपने मतदाताओं सहित आबादी के सभी वर्गों को नाराज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश में हम ब्रिटेन की तरह टैक्स दे रहे हैं और सोमालिया की तरह सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि को लेकर सरकार पर हमला करते हुए 'आप' नेता ने कहा, "खाद्य मुद्रास्फीति 9 से 9.5% के बीच बनी हुई है। हम उन वस्तुओं में भी महंगाई का अनुभव कर रहे हैं, जिन पर हम आत्मनिर्भर थे और जिनका निर्यात भी कर रहे थे।" उन्होंने कहा कि साल 2014 में एक किलोग्राम गेहूं की कीमत 21 रुपये थी, जो 2024 में बढ़कर 42 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। आप नेता ने अन्य मुद्दों के अलावा बढ़ती बेरोजगारी, प्रमुख क्षेत्रों में ठहराव, कम प्रति व्यक्ति आय और भारतीय परिवारों पर बढ़ते कर्ज के साथ घटती बचत सहित अन्य मुद्दों पर भी भाजपा पर हमला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें