ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसोशल मीडिया में नागरिकता संशोधन बिल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया में नागरिकता संशोधन बिल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले इज्जतनगर के मोहम्मद राहत कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी शैलेश...

सोशल मीडिया में नागरिकता संशोधन बिल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ संवाददाता,बरेली।Fri, 13 Dec 2019 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले इज्जतनगर के मोहम्मद राहत कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी और पोस्ट करने वालों पर निगरानी रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने अपील की है कि जिले में धारा-144 सीआरपीसी लागू है।

किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगें। न ही सार्वजनिक स्थान पर कोई जनसभा/जुलूस/जलसा व धरना प्रदर्शन बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति भड़काऊ या आपत्तिजनक, लेखापर्ची या पोस्टर नहीं छपवायेगा और न ही कोई ऐसा भाषण करेगा। जिससे किसी भी जनसमुदाय में तनाव या शान्ति भंग होने की आंशका या सामाजिक विद्वेष पैदा हो।

कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्स एप, ट्विटर, यू-ट्यूब, इस्टाग्राम अन्य) के माध्यम से कोई भड़काऊ, आपत्तिजनक मैसेज, पोस्ट, व वीडियो अपलोड/शेयर नहीं करेगा । ऐसा करने वालों या उसमें संलिप्तता पाए जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें