ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशतबलीगी जमात के मामले छोड़कर लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण में भारी कमी आई

तबलीगी जमात के मामले छोड़कर लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण में भारी कमी आई

कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में देश ने लॉकडाउन के 14 दिनों का एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। इस दौरान कोविड के मामले 600 से बढ़कर करीब 4,800 तक पहुंचने को हैं, लेकिन मामलों के बढ़ोतरी दर में थोड़ी कमी आई है।...

तबलीगी जमात के मामले छोड़कर लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण में भारी कमी आई
मदन जैड़ा,नई दिल्लीWed, 08 Apr 2020 09:32 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में देश ने लॉकडाउन के 14 दिनों का एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। इस दौरान कोविड के मामले 600 से बढ़कर करीब 4,800 तक पहुंचने को हैं, लेकिन मामलों के बढ़ोतरी दर में थोड़ी कमी आई है। लॉकडाउन शुरू होते वक्त संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन 17 फीसदी थी। लेकिन इस बीच यदि तबलीगी जमात के संक्रमण के मामलों को छोड़ दिया जाए तो बढ़ोतरी की दर में भारी कमी आई है।

अब संक्रमण दर आठ फीसदी घटकर नौ फीसदी रह गई है। लेकिन तबलीग के मामलों को शामिल कर लिया जाए तो भी बढ़ोतरी दर में पांच फीसदी की कमी आई है और यह 12 फीसदी पर आ गई है। संक्रमण की दर में कमी आना लॉकडाउन का सार्थक होना है। जिन देशों में संक्रमण बढ़ा है, वहां मामले रोजाना 50 से 100 फीसदी की रफ्तार से बढ़े हैं। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर जुगल किशोर के अनुसार 14 दिनों के भीतर संक्रमण का चक्र जिस प्रकार से बढ़ता है, उससे यह बीमारी तेजी से फैलती है और सामुदायिक संक्रमण का भी खतरा पैदा होता है। लेकिन भारत इन 14 दिनों में बीमारी के फैलाव की दर को कम करने में सफल रहा है। इसलिए मौजूदा आंकड़ों को देखकर लगता है कि इन 14 दिनों के दौरान संक्रमण की दर को तेज होने से रोकने में देश सफल रहा है। बल्कि इसमें कमी आई है। जबकि एक आउटब्रेक की घटना भी हुई। अगले सप्ताह संक्रमण की रफ्तार में और कमी आ सकती है।

तारीख कुल मामले बढ़ोतरी प्रतिशत

तबलीगी मामले छोड़कर

25 मार्च 606 17%  
26 मार्च 694 15%  
27 मार्च 834 20%  
28 मार्च 918 10%  
29मार्च 1024 12%  
30 मार्च 1251 22%  
31 मार्च 1397 12%  
01 अप्रैल 1834 31% 20% (154)
02 अप्रैल 2069 13% 0.5% (380)
03अप्रैल 2547 23% 13% (647)
04 अप्रैल 21% 8% (1023)  
05अप्रैल 3577 16% 15% (1220)
06अप्रैल 4281 20% 10% (1445)
07 अप्रैल 4789 12%

09% (1698 अंतरिम)


  (नोट-कुल मामलों में से तबलीगी संक्रमणों को घटाकर पिछले दिन की संख्या से बढ़ोत्तरी का प्रतिशत निकाला गया है।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें