ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपंजाबः 12वीं क्लास की छात्रा को मिला दिवाली बंपर, 200 रुपये से जीते डेढ़ करोड़ रुपये

पंजाबः 12वीं क्लास की छात्रा को मिला दिवाली बंपर, 200 रुपये से जीते डेढ़ करोड़ रुपये

किसी भी छात्र-छात्रा का सपना होता है कि वह अच्छी सी नौकरी करके खूब सारे रुपये कमाए और अपने घरवालों को खुश रखे। लेकिन पंजाब की लखविंदर कौर को सिर्फ 12वीं क्लास में ये खुशी मिल चुकी है। दरअसल, बठिंडा...

पंजाबः 12वीं क्लास की छात्रा को मिला दिवाली बंपर, 200 रुपये से जीते डेढ़ करोड़ रुपये
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 17 Nov 2018 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

किसी भी छात्र-छात्रा का सपना होता है कि वह अच्छी सी नौकरी करके खूब सारे रुपये कमाए और अपने घरवालों को खुश रखे। लेकिन पंजाब की लखविंदर कौर को सिर्फ 12वीं क्लास में ये खुशी मिल चुकी है। दरअसल, बठिंडा के एक गांव की रहने वाली लखविंदर ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित करवाई गई दिवाली बंपर लॉटरी के 200 रुपये के एक लॉटरी टिकट से डेढ़ करोड़ रुपये का बंपर इनाम जीता है। लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

बीबीसी की एक खबर के मुताबिक लखविंदर बताती हैं कि, 'मैं अपनी मां के साथ दिवाली से एक दिन पहले खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी और मैंने देखा कि एक स्टॉल पर खड़े होकर बहुत सारे लोग लॉटरी टिकट खरीद रहे थे। मैंने भी अपनी मां को कहा कि हमें भी लॉटरी टिकट खरीदनी चाहिए क्योंकि सिर्फ 200 रुपये की ही तो बात है।'

हरियाणा : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, घर में खून से सने मिले शव

लखविंदर कहती हैं कि वह लॉटरी के पैसों से सबसे पहले जमीन खरीदकर एक अच्छा घर बनवाएंगी और उसके बाद शहर जाकर पढ़ाई करेंगी। वह बैंक अफसर बनना चाहती हैं। लखविंदर के पिता परमजीत के अनुसार, लॉटरी का पैसा मिलने में उन्हें करीब छह महीने लगेंगे।

तेजप्रताप ऐश्वर्या तलाक! राबड़ी से मिलीं ऐश्वर्या की मां, घर से रोते हुए निकलीं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें