ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअभी भी घातक है कोरोना, 2 अप्रैल के बाद सबसे कम नए केस लेकिन मौतें 3300 पार

अभी भी घातक है कोरोना, 2 अप्रैल के बाद सबसे कम नए केस लेकिन मौतें 3300 पार

भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 80 हजार 834 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 71 दिनों यानी 2 अप्रैल के बाद भारत में कोरोना के इतने कम नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के...

अभी भी घातक है कोरोना, 2 अप्रैल के बाद सबसे कम नए केस लेकिन मौतें 3300 पार
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 13 Jun 2021 09:45 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 80 हजार 834 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 71 दिनों यानी 2 अप्रैल के बाद भारत में कोरोना के इतने कम नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10 लाख 26 हजार 159 हो गए हैं। 

हालांकि, इस अवधि में कोरोना के कारण 3 हजार 303 लोगों ने दम भी तोड़ा है। अब तक कोरोना की वजह से देश में कुल 3 लाख 70 हजार 384  मरीज जान गंवा चुके हैं। 

लगातार 31वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। बीते एक दिन में 54 हजार 531 एक्टिव केस घटे हैं। अभी तक कोरोना से देश में कुल 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें से 1 लाख 32 हजार 62 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 95.26 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे आ गई है। दैनिक संक्रमण दर लगातार 20 दिनों से 10 फीसदी से नीचे है और पिछले 24 घंटे में यह 4.74 फीसदी रही। 

अभी तक देश में कोरोना के कुल 37.81 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है तो वहीं, 25.31 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें