ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना लॉकडाउन के बीच देश में पिछले 24 घंटे में मिले 75 नए मरीज, अब तक 17 लोगों की मौत

कोरोना लॉकडाउन के बीच देश में पिछले 24 घंटे में मिले 75 नए मरीज, अब तक 17 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है तथा इससे चार मरीजों की मौत हुई हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप...

कोरोना लॉकडाउन के बीच देश में पिछले 24 घंटे में मिले 75 नए मरीज, अब तक 17 लोगों की मौत
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 28 Mar 2020 05:08 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है तथा इससे चार मरीजों की मौत हुई हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।  कोरोना वायरस के संक्रमण से देश भर में अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। केरल, महाराष्ट्र, कनार्टक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कनार्टक में दो, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कोरोना महामारी की ताजा स्थिति के बारे में कहा कि इस बीमारी की से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 17 हो गई है और जितने भी मरीजों की मौत हुई उनमें ज्यादातर में मधुमेह, दिल की बीमारियों, उच्च रक्त चाप और अन्य बीमारियां थी और उनकी उम्र भी अधिक थी। 

इस समय सरकार का ध्यान कोरोना वायरस मरीजों के बेहतर इलाज, विदेशों से आए मरीजों के क्वारंटाइन का पूरी तरह पालन कराने और इनके संपर्क में आए लोगों की निगरानी करना है तथा इसके बेहतर नतीजे भी दिखने शुरू हो गए हैं। केरल, महाराष्ट्र, कनार्टक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 

यह भी पढ़ें- कोरोना ने दुनिया को मंदी में धकेला, 2009 से भी बदतर होगी स्थिति: IMF चीफ

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कनार्टक में दो, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की स्थिति इस प्रकार है:

राज्य.................संक्रमित...........ठीक हुए.....मौत
केरल .....................137..............11.......... 00
महाराष्ट्र ................130..............15......... 4
कनार्टक .................55................3............. 02
तेलंगाना ................45.................1.......... 0
गुजरात ..................43.................0.......... 3
राजस्थान................41.................3......... 00
उत्तर प्रदेश ............41..............11.........00
दिल्ली ..................36.................6.............1
हरियाणा ...............30................11............00
पंजाब ...................33................00...........  1
तमिलनाडु .............29................1............  1
मध्य प्रदेश .............20................00............1
लद्दाख ...................13............... 3............00
जम्मू-कश्मीर .........13....................1 ........1
आंध्र प्रदेश .............12................1...............00
पश्चिम बंगाल ........10.............00..............1
चंडीगढ़ .................7.................00..............00
उत्तराखंड ..............5..............00..............00
बिहार ...................6................00.............00
छत्तीसगढ़ .............6...............00............ 00
गोवा ...................3................00..............00
हिमाचल प्रदेश ......3................00.............01
ओडिशा ..............2................. 00...........00
मणिपुर ...............1.................00.............00
मिज़ोरम .............1..................00..............00
पुड्डुचेरी ..............1.................00...............00

कुल ................724..............67.............17

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवा  उत्पादन, आपूर्ति और उनके वितरण को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है और आज गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस मसले पर बातचीत कर लोगों को हो रही समस्या का जायजा लिया। उनके अलावा कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के पुलिस  प्रमुखों से दिशानिदेर्शों के पालन की जानकारी हासिल की।

विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के पैदल ही अपने मूल स्थानों की तरफ लौटने और उनके लिए सरकार की तरफ से कोई विशेष बस सेवा या विमान सेवा शुरू किए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लॉकडाउन का अर्थ है कि जो जहां है, वह वहीं रहे, सुरक्षित रहे और इस संबंध में सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के अधिकारियों को उनके रहने तथा खाने-पीने के प्रबंध के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल स्थान पर भेजे जाने की सरकार की यातायात संबंधी कोई योजना नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- भारत के वैज्ञानिकों ने की कोरोना वायरस की पहचान, तस्वीर जारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें