ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपंजाब में संदिग्ध स्वाइन फ्लू से सात की मौत

पंजाब में संदिग्ध स्वाइन फ्लू से सात की मौत

पंजाब में इस महीने संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने गुरुवार को दी। अब तक 140 लोगों का एच1एन1 वायरस होने के संदेह में...

पंजाब में संदिग्ध स्वाइन फ्लू से सात की मौत
चंडीगढ़। एजेंसीThu, 17 Jan 2019 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में इस महीने संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने गुरुवार को दी। अब तक 140 लोगों का एच1एन1 वायरस होने के संदेह में परीक्षण किया गया था और इनमें से 60 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। 

मोहिंद्रा ने बताया कि जटिलताओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित सात रोगियों की मृत्यु हो गई थी। रोगियों से संबंधित स्थानों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया और इन मामलों में मरीजों के करीबी संपर्क वाले 435 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया।  एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन्फ्लुएंजा एच1एन1 के मामलों में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर मोहिंद्रा ने राज्य की तैयारियों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, एम्स में भर्ती
    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें