54 day old girl beaten by drunken father in Kerala condition critical केरल में 54 दिन की बच्ची को शराबी पिता ने पीटा, हालत नाजुक, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia News54 day old girl beaten by drunken father in Kerala condition critical

केरल में 54 दिन की बच्ची को शराबी पिता ने पीटा, हालत नाजुक

केरल के कोच्चि जिले के एक कस्बे में एक वीभत्स घटना सामने आई है। एक पिता ने 54 दिन की मासूम बच्ची को पहले थप्पड़ मारे फिर चारपाई पर पटक दिया, जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रविवार को...

Himanshu Jha एजेंसी, कोच्चि।Sun, 21 June 2020 06:19 PM
share Share
Follow Us on
केरल में 54 दिन की बच्ची को शराबी पिता ने पीटा, हालत नाजुक

केरल के कोच्चि जिले के एक कस्बे में एक वीभत्स घटना सामने आई है। एक पिता ने 54 दिन की मासूम बच्ची को पहले थप्पड़ मारे फिर चारपाई पर पटक दिया, जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, पिता के पीटने और पटकने के बाद बच्ची को नाजुक हालत में कोलेनचेरी के पास ही एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

40 वर्षीय शैजू थॉमस को उसकी नेपाली पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। थॉमस से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि थॉमस स्वभाव से गुस्सैल और शराबी है। उसे संदेह था कि वह बच्ची का पिता नहीं है और शायद इसी कारण उसने बच्ची को मारने की कोशिश की। उसने पत्नी की गोद से छीनने के बाद उसने थप्पड़ मारे और फिर बच्ची को चारपाई पर पटक दिया।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बच्ची पर हमला करते वक्त वह नशे में था या नहीं। थॉमस सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी 34 वर्षीय पत्नी से मिला था और उसने पिछले साल नेपाल के एक चर्च में शादी की।

 

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।