ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजापान में 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

जापान में 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

जापान के सबसे बड़े द्वीप होंशु के उत्तर पूवीर् हिस्से में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी।  जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि...

जापान में 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
टोक्यो, एजेंसीMon, 17 Jun 2019 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जापान के सबसे बड़े द्वीप होंशु के उत्तर पूवीर् हिस्से में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी। 

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इबाराकी प्रांत में 8० किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है। 

जापान भूकंप के सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे 'रिंग ऑफ फायर' के रूप में जाना जाता है। जापान नियमित रूप से भूकंप के शक्तिशाली झटकों से प्रभावित रहता है।

वर्ष 2011 में 9.0 तीव्रता वाले भूकंप और इसके बाद आये सुनामी की चपेट में आकर 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी तथा इसके कारण फुकुशिमा परमाणु संयंत्र हादसा भी हुआ था। 

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सूनामी की चेतावनी वापस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें