ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजम्मू कश्मीर से 370 खत्म: 11 दिन पहले मिला था बड़े फैसले का संकेत

जम्मू कश्मीर से 370 खत्म: 11 दिन पहले मिला था बड़े फैसले का संकेत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) सरकार से संबंधित संविधान (जम्मू कश्मीर में लागू) आदेश 2019 जारी किया जो राज्य में भारत का संविधान लागू...

जम्मू कश्मीर से 370 खत्म: 11 दिन पहले मिला था बड़े फैसले का संकेत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली। Mon, 05 Aug 2019 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) सरकार से संबंधित संविधान (जम्मू कश्मीर में लागू) आदेश 2019 जारी किया जो राज्य में भारत का संविधान लागू करने का प्रावधान करता है। राष्ट्रपति ने संविधान (जम्मू कश्मीर में लागू) आदेश 2019 जारी किया जो तत्काल प्रभाव से लागू गया। यह जम्मू कश्मीर में लागू आदेश 1954 का स्थान लेगा। इसमें कहा गया है कि संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर राज्य में लागू होंगे ।

सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 367 में उपबंध 4 जोड़ा है, जिसमें चार बदलाव किये गए हैं। इसमें कहा गया है कि संविधान या इसके उपबंधों के निर्देशों को, उक्त राज्य के संबंध में संविधान और उसके उपबंधों को लागू करने का निर्देश माना जायेगा।

27 जुलाई: खबर आई कि केंद्रीय सशस्त्र बल की सौ कंपनियां जम्मू-कश्मीर में तैनात होंगी ताकि वहां संभावित आतंकवादी घटनाओं से निपटा जा सके

28 जुलाई : कश्मीर में बढ़ी हलचल के बाद पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को चेताया था कि 35 ए पर कोई कार्रवाई उसे भारी पड़ेगी

29 जुलाई : श्रीनगर के एसएसपी का एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें यहां की मस्जिद और प्रबंधन समितियों के बारे में जानकारी मांगी गई, जिससे चर्चा फैल गई कि सरकार 35 ए पर कुछ करने जा रही है

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर पर 370 के साथ ही लिए ये बड़े फैसले

30 जुलाई : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों से जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे के बारे मे फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा

1 अगस्त : राज्य में 280 सैन्य बलों की कंपनियां तैनात करने की खबर आई जिसे बाद में गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया। यहां के हालात पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी से मिले

2 अगस्त : अमरनाथ यात्रा को 14 दिन पहले ही समाप्त कर दिया गया, साथ ही यात्रा के रास्ते में बहुत बड़ी मात्रा में बारूद मिला

3 अगस्त : भारतीय सेना ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सैनिक और आतंकवादियों के बड़े धमाके की योजना को ध्वस्त कर दिया है, 1400 गैर स्थानीय विद्यार्थी, पर्यटक, अमरनाथ यात्री व अन्य को घाटी से हटाया गया

4 जुलाई : गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत बड़े अधिकारियों से बैठक की।

कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला के घर पर सभी दलों की बैठक बुलाई गई। देर रात महबूबा मुफ्ती, उमर और फारुख अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया

राज्य में मोबाइल, इंटरनेट, ब्रॉडबैंड बंद कर दिया गया, सभी अफसरों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, J&K में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नही

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें