मणिपुर हिंसा पर 30-40 फेक वीडियो वायरल, चीन ने यूं निकाली पाक की हवा; पढ़ें टॉप 5 न्यूज
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने आगाह किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो सामने आए हैं। पढ़ें 5 बड़ी खबरें।
मणिपुर हिंसा पर 30-40 फेक वीडियो वायरल, सेना को बदनाम करने की साजिश
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने आगाह किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें मणिपुर का बताया जा रहा है। इनमें जिस तरह की हिंसा दिखाई गई है, उसका उत्तर-पूर्व से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस तरह के कई फर्जी वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। मैंने ऐसे 30-40 वीडियो देखे हैं जिन्हें मणिपुर का बताया जा रहा है। ये वीडियो या तो म्यांमार के हैं या फिर कहीं और के होंगे। कुछ वीडियो तो रोहिंग्या इलाके के हैं जिन्हें मणिपुर में हो रहे अत्याचार के तौर पर पेश किया जा रहा है।' यहां पढ़ें पूरी खबर
चीन ने और कर्जा देने में किया मना तो पाकिस्तान की निकली हवा
अपनी आर्थिक हालत सुधारने की जुगत में लगे पाकिस्तान के लिए चीन की हरकत ने चिंता को बढ़ाने वाला काम किया है। पाकिस्तान आईएमएफ से लिए कर्जे के कारण अपने देश में एक निश्चित सीमा की एफडीआई लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे संरचनात्मक सुधारों के साथ-साथ पॉवर सेक्टर के विकास के लिए जो चीन से कर्जा लिया है उसमें भी राहत मिल सके। चीन से इस मामले पर बातचीत करने के लिए पाकिस्तान लगातार अपने दल को भेजने की कोशिश कर रहा था लेकिन चीन की तरफ से इस मामले पर कोई हरी झंडी नहीं मिल रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
व्यापारी ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने कांवड़िया बनकर दबोचा
यूपी के गोंडा में बीते बुधवार शाम को अचानक गायब हुए फूल व्यापारी अर्जुन राजपूत को पुलिस टीम ने हरिद्वार से पकड़ लिया है। एसपी ने बताया कि कर्ज में डूबे व्यापारी की तलाश में पुलिस कांवड़िया बनकर शुक्रवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पहुंची और उसे दबोच लिया। फिर से करनैलगंज लाया गया। व्यापारी के अपहरण का नाटक रचने से पुलिस महकमे के साथ उसके परिवारीजन भी हैरान रह गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
रणबीर कपूर ने एनिमल की आलोचना पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बहुत डर गया…
रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी दर्शकों के एक बड़े तबके को यह फिल्म पसंद नहीं आई थी। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ने इस फिल्म की बुराई की थी। लोगों को इस फिल्म में मिसोजिनी नजर आई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा और जैसे इस फिल्म में महिलाओं को दर्शाया गया उसपर नाराजगी जताई थी। अब फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर ने पहली बार एनिमल की आलोचनाओं पर अपनी राय सामने रखी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
एशिया कप फाइनल का शेड्यूल बदला, इंडिया और श्रीलंका के बीच होना है मैच
भारत और श्रीलंका के बीच वुमेंस एशिया कप टी20 2024 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार 28 जुलाई को खेला जाना है। हालांकि, इस मुकाबले के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हुआ है। पहले ये मैच शाम को सात बजे शुरू होने वाला था, लेकिन अब ये अपने निर्धारित समय से कई घंटे पहले शुरू होगा। इस मैच को प्रीपोन करने के पीछे क्या मकसद था? इसके बारे में आप जान लीजिए। यहां पढ़ें पूरी खबर