3 bjp workers killed in Kulgam jammu kashmir in Terrorists attack जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन नेताओं को गोलियों से भूना, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia News3 bjp workers killed in Kulgam jammu kashmir in Terrorists attack

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन नेताओं को गोलियों से भूना

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के तीन नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम के वाईके पोरा में आतकंवादियों ने फिदा हुसैन इट्टू, उमेर...

Sudhir Jha एएनआई, श्रीनगरThu, 29 Oct 2020 10:40 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन नेताओं को गोलियों से भूना

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के तीन नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम के वाईके पोरा में आतकंवादियों ने फिदा हुसैन इट्टू, उमेर राशिद बेग और उमेर हनान पर गोलियां चलाईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि तीनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। 

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में संबंधित कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। 

जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए बताया है कि फिदा हुसैन इट्टू भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुलगाम जिला महासचिव थे तो उमेर राशिद बेग कुलगाम जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य थे, जबकि उमेर हनान भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव थे। 

पार्टी ने कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने ट्वीट में कहा, ''यह हीन कार्य आतंकवादियों की हताशा को दर्शाता है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को यह दुख सहने की ताकत दे। हमारी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।''

इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के कई नेताओं पर हमले हो चुके हैं। इसी साल जुलाई में आतंकवादियों ने बांदीपोरा में पूर्व जिला अध्यक्ष वसीम अहमद बारी और उनके पिता व भाई की हत्या कर दी थी। पिछले महीने कुलगाम में ही ही बीजेपी नेता और सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।