ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकर्नाटक: JDS-कांग्रेस सरकार को झटका, 2 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस

कर्नाटक: JDS-कांग्रेस सरकार को झटका, 2 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस

कर्नाटक की जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इन दोनों विधायकों के नाम एच नागेश और आर शंकर हैं। यह...

कर्नाटक: JDS-कांग्रेस सरकार को झटका, 2 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस
एजेंसी, नई दिल्लीWed, 16 Jan 2019 04:48 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक की जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इन दोनों विधायकों के नाम एच नागेश और आर शंकर हैं। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है।

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस विधायकों की तरफ से मुंबई के एक होटल में बीजेपी नेताओं की मुलाकात और खरीद फरोख्त की बात सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि उनकी सरकार को किसी तरह को कोई खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें:'बेरहमी से गोली मारने वाले’ बयान के लिए कुमारस्वामी ने माफी मांगने से किया इनकार

मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि तीनों ही (कांग्रेस के विधायक) लगातार मेरे संपर्क में हैं। मुझे सूचित करने के बाद वे मुंबई गए। मेरी सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है। मैं जानता हूं कि बीजेपी किनसे संपर्क साधने को कोशिश कर रही है और वे क्या प्रस्ताव दे रहे है। मैं इसे संभाल सकता हूं, मीडिया को क्यों इतनी चिंता है?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें