ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश18 किलोमीटर रोजाना बन रहे हैं नेशनल हाईवे, मॉनसून के बाद और तेजी की संभावना

18 किलोमीटर रोजाना बन रहे हैं नेशनल हाईवे, मॉनसून के बाद और तेजी की संभावना

चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंच गई है। सरकार ने पहले दिन महीने (अप्रैल-जून) में 1640 किलोमीटर राजमार्गो का निर्माण किया...

18 किलोमीटर रोजाना बन रहे हैं नेशनल हाईवे, मॉनसून के बाद और तेजी की संभावना
नई दिल्ली, विशेष संवाददाताWed, 12 Aug 2020 05:48 AM
ऐप पर पढ़ें

चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंच गई है। सरकार ने पहले दिन महीने (अप्रैल-जून) में 1640 किलोमीटर राजमार्गो का निर्माण किया है। हालांकि, 30 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग बनाने के लक्ष्य से अभी काफी पीछे है। अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने व मानूसन के बाद निर्माण कार्य में तेजी आने की संभावना है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रायल के आंकड़ो के अुनसार, अप्रैल, मई व जून (पहली तिमाही) में 1640 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण किया गया है। वहीं 1658 किलोमीटर राजमार्गा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय प्रतिदिन 18 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण करना उपलब्धि मान रही है। क्योंकि लॉकडाउन के शुरूआती तीन हफ्तों तक कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था।

वहीं, निर्माण क्षेत्र को लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मजदूरों व कुशल कारीगरों व निर्माण मशीनों को चलाने वाले ड्राइवरों के अभाव में सड़क निर्माण कार्य अपनी गति से नहीं चला था। आधी मैनपवार होने से 20 अप्रैल से मई तक 867 किलोमीटर राजमार्ग बने थे। जबकि पिछले साल उक्त दो माह में 1692 किलोमीटर राजमार्ग बन चुके थे। इस साल एक महीने जून में ही 793 किलोमीटर राजमार्गो का इजाफा हुआ है।

मंत्रायल के अधिकारियों ने बताया कि हर साल वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 20 से 21 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बनाने की रफ्तार रहती है। मानसून समाप्त होने केबाद राष्ट्रीय राजमार्गो का काम फुल स्पीड पर चलता है। उन्होंने कहा कि देश में 30 किलोमीटर हर रोज राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य हासिल जल्द ही कर लेंगे।

परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का लक्ष्य 12500 किलोमीटर से बढ़ाकर 14000 किलोमीटर कर दिया है। जबकि राजमार्ग बनाने का लक्ष्य 10,250 किलोमीटर रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें