Hindi Newsदेश न्यूज़15 august independence day celebration red fort advisory issued officials to attend the event - India Hindi News

15 अगस्त को बाबुओं का लाल किला पहुंचना जरूरी, समारोह से गायब रहे तो खैर नहीं

15 August Celebration: कार्यक्रम में मौजूद रहने को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें सभी अधिकारियों की कार्यक्रम में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 12:22 AM
हमें फॉलो करें

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले बाबुओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। खबर है कि कैबिनेट सचिव ने हाल ही में साफ कर दिया है कि लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से अधिकारियों की गैरमौजूदगी को 'गंभीरता' से लिया जाएगा। भारत इस साल आजादी का 78 वर्ष मनाने जा रहा है। अंग्रेजी की सदियों तक गुलामी के बाद देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यक्रम में मौजूद रहने को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें सभी अधिकारियों की कार्यक्रम में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पहले अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को लेकर उन्होंने कहा कि आमंत्रित किए गए अधिकारियों के उपस्थित रहने की उम्मीद की गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग नहीं पहुंचे थे।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि यह अनुचित है। उन्होंने कहा, 'अधिकारियों को यह याद दिलाना जरूरी है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना उनका कर्तव्य है।' उन्होंने सचिवों को सभी अधिकारियों को यह बात कहने के लिए कहा है। गौबा ने कहा, 'आप उन्हें सूचित करें कि इस मौके पर उनकी गैरमौजूदगी को बड़ी गंभीरता से लिया जाएगा।'

खास बात है कि अधिकारियों ने भी माना है कि आमंत्रित किए गए कई अधिकारी समारोह में नहीं पहुंचे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा, 'इस बार सभी को निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने में अधिकारियों को गर्व महसूस होना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें