Hindi Newsदेश न्यूज़Speaking against the trainee doctor rape murder case proved costly for Shantanu Sen TMC removed him from the post of sp

कोलकाता कांड पर बोलना TMC नेता को भी पड़ा भारी, ममता बनर्जी ने प्रवक्ता पद ही छीना

  • 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर 31 साल की महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। इस पर विरोध प्रदर्शन के बीच 14 और 15 अगस्त की रात को भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की।

कोलकाता कांड पर बोलना TMC नेता को भी पड़ा भारी, ममता बनर्जी ने प्रवक्ता पद ही छीना
Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 03:56 AM
हमें फॉलो करें

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए नेता शांतनु सेन को ट्रेनी डॉक्टर रेप कांड पर बोलना महंगा पड़ गया। ममता बनर्जी की पार्टी ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया। आपको बता दें कि उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और राज्य स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की आलोचना की थी। पद से हटाए जाने पर उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई।

9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर 31 साल की महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। इस पर विरोध प्रदर्शन के बीच 14 और 15 अगस्त की रात को भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की।

पूर्व सांसद और पेशे से डॉक्टर शांतनु सेन ने कहा था कि पिछले तीन सालों से आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग में क्या हो रहा है इस बारे में मुख्यमंत्री को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं"।

शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में शांतनु सेन ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि उन्हें टीएमसी प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, "मैं दो बातें कहना चाहूंगा। जब भी मैंने प्रवक्ता के तौर पर कोई बयान दिया मैंने न तो पार्टी के खिलाफ बोला और न ही किसी नेता के खिलाफ कुछ कहा। मैं शुरू से जो कह रहा हूं उस पर कायम हूं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी खबरें सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी तक सही तरीके से नहीं पहुंचाई जा रही हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जब दूसरी पार्टियों के नेता हमारी पार्टी में शामिल होते हैं या दूसरी पार्टियों के जीतने वाले उम्मीदवार हमारे साथ जुड़ते हैं और उन्हें सम्मान दिया जाता है तो बुरा लगता है। पार्टी के एक समर्पित और सच्चे सिपाही को यह सब झेलना पड़ता है।" उन्होंने कहा कि उन्होंने टीएमसी की सभी लड़ाइयों में सिपाही की तरह काम किया है और मैं आज भी उसी तरह काम कर रहा हूं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें