Hindi NewsIndia NewsSonam Wangchuk demands independent judicial inquiry into killing of four Leh Protest
सोनम वांगचुक का आया संदेश; लेह हिंसा की जांच की रखी मांग, अपनी सेहत के बारे में भी बताया

सोनम वांगचुक का आया संदेश; लेह हिंसा की जांच की रखी मांग, अपनी सेहत के बारे में भी बताया

संक्षेप: सोनम वांगचुक ने कहा, 'एपेक्स बॉडी जो भी कदम लद्दाख के हित में उठाएगी, मैं उनके साथ हूं।' नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हूं। सभी की चिंता व प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’

Sun, 5 Oct 2025 01:10 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने लेह की हिंसा में 4 लोगों की मौत को लेकर स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है। राज्य का दर्जा बहाल करने और छठी अनुसूची लागू करने की मांग के लिए 24 सितंबर को प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। इसके बाद वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। अब अपने संदेश में उन्होंने लद्दाखियों से शांति व एकता बनाए रखने और गैर-हिंसक गांधीवादी तरीके से लड़ाई जारी रखने की अपील की है। सोनम वांगचुक का यह मैसेज उनके भाई का त्सेतन दोर्जे ले और वकील मुस्तफा हाजी के जरिए दिया गया, जिन्होंने शनिवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में उनसे मुलाकात की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:खतरनाक सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ बड़े ऐक्शन की तैयारी, CDSCO लिखेगा पत्र

सोनम वांगचुक ने कहा कि जब तक स्वतंत्र जांच का आदेश नहीं दिया जाता, वह जेल में रहने को तैयार हैं। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता वांगचुक ने लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस की छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'एपेक्स बॉडी जो भी कदम लद्दाख के हित में उठाएगी, मैं उनके साथ पूरे दिल से हूं।' नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्र में लिखा, 'मैं शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हूं। सभी की चिंता व प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। जो घायल या हिरासत में हैं, उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।'

वांगचुक की गिरफ्तारी पर SC में कल सुनवाई

लेह एपेक्स बॉडी और केडीए ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ 6 अक्टूबर को होने वाली बातचीत से हटने का फैसला किया है। दोनों संगठनों ने चार लोगों की मौत की न्यायिक जांच और वांगचुक सहित सभी हिरासत में लिए गए लोगों की तत्काल व बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने NSA के तहत जलवायु कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने को चुनौती दी है और उनकी तत्काल रिहाई का अनुरोध किया है। न्यायालय की 6 अक्टूबर की मामला सूची के अनुसार, यह याचिका न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आएगी। सीनियर वकील विवेक तन्खा और वकील सर्वम रितम खरे के माध्यम से दायर याचिका में आंगमो ने वांगचुक के खिलाफ रासुका लगाने के फैसले पर भी सवाल उठाया है।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।