
Fact Check: क्या अमेरिका से द्विपक्षीय समझौतों को रद्द कर देगा भारत? जानें वायरल दावे की सच्चाई
संक्षेप: पीआईबी फैक्ट की ओर से एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया, ‘विदेश मंत्रालय ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने या समीक्षा करने संबंधी कोई बयान नहीं दिया है।’
क्या अमेरिका के साथ भारत द्विपक्षीय समझौतों को रद्द करने वाला है? सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह साफ कर दिया कि इस तरह के दावे गलत हैं। पीआईबी फैक्ट की ओर से एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है उससे रिश्ते में खटास आ गई है। इंटरनेट पर दोनों देशों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं और अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं।
रविवार को पीआईबी फैक्ट की पोस्ट में कहा गया, 'विदेश मंत्रालय ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने या समीक्षा करने संबंधी कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में गलत दावा किया जा रहा है। इसके मुताबिक, मंत्रालय ने अमेरिका की शत्रुतापूर्ण आर्थिक नीतियों के कारण ऐसा कहा है। हालांकि, यह जानकारी भ्रामक है।' पीआईबी की ओर से कहा गया कि मौजूदा समय में भ्रामक खबरों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
भारत ने संबंध आगे बढ़ाने की कही बात
भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के साथ उसकी साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। साथ ही, नई दिल्ली ने विश्वास जताया कि दोनों देश अपने संबंधों को आगे भी जारी रखेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों की जनता के स्तर पर मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें पूरा भरोसा है कि संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।’





