Hindi NewsIndia Newssocial media posts falsely claiming India may suspend bilateral agreements with US
Fact Check: क्या अमेरिका से द्विपक्षीय समझौतों को रद्द कर देगा भारत? जानें वायरल दावे की सच्चाई

Fact Check: क्या अमेरिका से द्विपक्षीय समझौतों को रद्द कर देगा भारत? जानें वायरल दावे की सच्चाई

संक्षेप: पीआईबी फैक्ट की ओर से एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया, ‘विदेश मंत्रालय ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने या समीक्षा करने संबंधी कोई बयान नहीं दिया है।’ 

Sun, 3 Aug 2025 08:59 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

क्या अमेरिका के साथ भारत द्विपक्षीय समझौतों को रद्द करने वाला है? सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह साफ कर दिया कि इस तरह के दावे गलत हैं। पीआईबी फैक्ट की ओर से एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है उससे रिश्ते में खटास आ गई है। इंटरनेट पर दोनों देशों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं और अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप का टैरिफ वार, दोस्ती बढ़ा रहा भारत; साल भर में तेजी से बढ़ा ऊर्जा आयात
ये भी पढ़ें:कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते, भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर भड़क गया रूस

रविवार को पीआईबी फैक्ट की पोस्ट में कहा गया, 'विदेश मंत्रालय ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने या समीक्षा करने संबंधी कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में गलत दावा किया जा रहा है। इसके मुताबिक, मंत्रालय ने अमेरिका की शत्रुतापूर्ण आर्थिक नीतियों के कारण ऐसा कहा है। हालांकि, यह जानकारी भ्रामक है।' पीआईबी की ओर से कहा गया कि मौजूदा समय में भ्रामक खबरों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

भारत ने संबंध आगे बढ़ाने की कही बात

भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के साथ उसकी साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। साथ ही, नई दिल्ली ने विश्वास जताया कि दोनों देश अपने संबंधों को आगे भी जारी रखेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों की जनता के स्तर पर मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें पूरा भरोसा है कि संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।’

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।