Hindi Newsदेश न्यूज़Smuggling gold was done for first time learned the method of hiding it from YouTube Ranya Rao revealed

पहली बार की थी सोने की तस्करी, YouTube से सीखा था छुपाने का तरीका; रान्या राव ने किया खुलासा

  • रान्या राव का कहना था कि वह तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मार्ग और छिपाने के तरीकों को जानने के लिए ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल्स का सहारा ले रही थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
पहली बार की थी सोने की तस्करी, YouTube से सीखा था छुपाने का तरीका; रान्या राव ने किया खुलासा

तमिल फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध अभिनेत्री और आईपीएस अधिकारी की बेटी रान्या राव ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह पहली बार सोने की तस्करी की थी और इसे छुपाने का तरीका यूट्यूब से सीखा था। उन्होंने पूछताछ कर रहे अधिकारियों से यह बात कही है। सूत्रों के अनुसार, रान्या ने कहा कि उसने तस्करी का तरीका यूट्यूब पर देखा और उसके बाद उसी तकनीक का पालन किया। उनका कहना था कि वह तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मार्ग और छिपाने के तरीकों को जानने के लिए ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल्स का सहारा ले रही थी।

रान्या राव पर आरोप है कि उन्होंने कुछ विदेशी तस्करों के साथ मिलकर सोने की तस्करी की और इसके लिए विभिन्न छिपाने के तरीके अपनाए। रान्या का दावा है कि वह इस गतिविधि में अनजाने में शामिल हुई थीं।

आपको बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई थी, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यह जानकारी दी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अभिनेत्री रान्या राव भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने बताया कि रामचंद्र राव वर्तमान में ‘कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद पर हैं।

इस मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य चीजें भी शामिल हैं। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किग्रा सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें