वामपंथी नेता सीताराम येचुरी की हालत नाजुक, सांस लेने में भी तकलीफ; ICU में एडमिट
- पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही मोतियाबिंद की सर्जरी भी कराई थी।
वामपंथी दल सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है। उनका इलाज फिलहाल एम्स में चल रहा है और उन्हें आईसीयू में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही मोतियाबिंद की सर्जरी भी कराई थी।
सीपीएम महासचिव बीते तीन सप्ताह से लगातार एम्स में ही एडमिट हैं। उनकी सेहत में पिछले सप्ताह कुछ सुधार हुआ था, लेकिन एक बार फिर से उन्हें परेशानी बढ़ गई है। 72 वर्षीय सीताराम येचुरी की ओर से अस्पताल में रहने के दौरान ही 22 अगस्त को एक 6 मिनट का वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में उन्होंने बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य के निधन पर दुख जाहिर किया था। इसके बाद 23 तारीख को उन्होंने एक संदेश कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और सीपीएम के बीच जम्मू-कश्मीर में गठजोड़ को लेकर भी लिखा था।
वहीं अपने पुराने मित्र एजी नूरानी के निधन पर भी 29 अगस्त को उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी। वामपंथी दलों को गठबंधन राजनीति के दौर में प्रासंगिक बनाए रखने में सीताराम येचुरी की अहम भूमिका मानी जाती है। उनसे पहले हरकिशन सिंह सुरजीत की इसमें सक्रियता थी। सीताराम येचुरी ने ही 2004 में बनी यूपीए सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया था। इसमें उनके साथ पी. चिदंबरम भी शामिल थे। 1975 में आपातकाल के दौरान सीताराम येचुरी को गिरफ्तार किया गया था। वह जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।