Hindi NewsIndia NewsSinger Zubeen Garg ashes to be distributed via online portal, memorials in Assam says Education Minister Ranoj Pegu
ऑनलाइन बांटी जाएंगी गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, कौन ले सकेंगे गायक के अवशेष? मंत्री ने क्या बताया

ऑनलाइन बांटी जाएंगी गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, कौन ले सकेंगे गायक के अवशेष? मंत्री ने क्या बताया

संक्षेप: मंत्री ने बताया कि जहां गायक की चिता जलाई गई, उस स्थान को आज रात से ही सुरक्षित कर लिया जाएगा। वहां पहले से ही अस्थायी बैरिकेड लगाए गए हैं और चिता स्थल की स्थायी चाहरदीवारी का काम आज रात से शुरू हो जाएगा।

Wed, 24 Sep 2025 12:03 PMPramod Praveen भाषा, गुवाहाटी
share Share
Follow Us on

असम सरकार ने कहा है कि जाने-माने गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से संगठनों और व्यक्तियों को दी जाएंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने यह जानकारी दी। पेगू ने कहा कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में उस क्षेत्र को सुरक्षित करने का काम मंगलवार रात से ही शुरू हो गया, जहां दिन में उनकी चिता जलाई गई थी, जबकि स्मारक परिसर के लिए सीमांकन और चारदीवारी का काम भी जल्द ही शुरू होगा।

52 वर्षीय गायक जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को कमरकुची में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पिछले कुछ दिनों में लाखों लोगों ने गायक-संगीतकार को श्रद्धांजलि दी है।

कैसे वितरित होंगी गायक की अस्थियां?

कमरकुची स्मारक स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए पेगू ने कहा, "असम सरकार एक सरल पोर्टल खोलेगी, जिसके माध्यम से संगठन और संस्थाएं अपने प्रिय कलाकार की अस्थियां प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगी। सांस्कृतिक विभाग इसकी देखरेख करेगा।’’ वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ‘‘संगठनों को अस्थियां देने के बाद यदि अस्थियां बचती हैं और व्यक्तिगत आवेदक भी हैं, तो विभाग उस पर गौर करेगा।’’

ये भी पढ़ें:'वह अचानक से ब्लैकआउट हो जाता था', अनु मलिक ने बताया जुबिन को थी यह दिक्कत

अस्थियों का एक हिस्सा जोरहाट ले जाया जाएगा

पेगू ने कहा कि, जैसा कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की थी, अस्थियों का एक हिस्सा जोरहाट ले जाया जाएगा, जहां से गर्ग का अंतिम संस्कार उस पूर्वी शहर में करने की मांग की गई थी, जहां उन्होंने अपने जीवन के प्रारंभिक वर्ष बिताये थे। उन्होंने कहा, “मृत्यु के तेरहवें दिन से जुड़े अनुष्ठान जोरहाट में किए जाएंगे। वहां एक स्मारक भी बनाया जाएगा, जिसके लिए स्थल का चयन जल्द ही किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें:नहीं खुली दुकानें, सन्नाटा; जुबिन गर्ग की मौत के बाद क्यों शोक में डूब गया असम

एक पुलिस शिविर स्थापित किया जाएगा

मंत्री ने कहा कि कमरकुची स्थित स्मारक की चारदीवारी पूरी तरह से सीमांकन के बाद बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, "चिता वाले स्थान को सुरक्षित कर लिया जाएगा। वहां पहले से ही अस्थायी बैरिकेड लगाए गए हैं और चिता स्थल की स्थायी चाहरदीवारी का काम शुरू हो जाएगा।’’ पेगू ने कहा कि सुरक्षा के लिए स्थल पर राज्य पुलिस का एक शिविर स्थापित किया जाएगा, जहां जनता लोकप्रिय गायक को श्रद्धांजलि दे सकेगी।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।