Hindi NewsIndia NewsSidhu Moosewala father Balkaur Singh says he will contest Punjab assembly elections from Mansa
सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीट भी कर ली तय; बोले- उसका सपना पूरा करूंगा

सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीट भी कर ली तय; बोले- उसका सपना पूरा करूंगा

संक्षेप: सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मानसा के लोगों ने उन्हें अपने बेटे को खोने के बाद ताकत दी है और वे अब भी परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वो मूसेवाला के सपनों को पूरा करेंगे।

Mon, 29 Sep 2025 10:36 PMJagriti Kumari भाषा, बठिंडा
share Share
Follow Us on

पंजाब के लोकप्रिय गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जल्द ही चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं। बलकौर सिंह ने खुद इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह पंजाब के अगले विधानसभा चुनाव में मानसा से लड़ना चाहते हैं। बता दें कि यह वही सीट है जहां से उनके बेटे ने 2022 के चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि मूसेवाला तब चुनाव हार गए थे।

रविवार को मानसा में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, बलकौर ने कहा कि मानसा के लोगों ने उन्हें अपने बेटे को खोने के बाद ताकत दी है और वे अब भी परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, “हम चुनाव लड़ेंगे। मुझे आपके समर्थन की जरूरत है। आप मेरी ताकत हैं।” बलकौर सिंह ने आगे कहा, “विधानसभा पहुंचना मेरे बेटे की अधूरी इच्छा थी। हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। फिर मैं अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए उसकी तस्वीर लेकर विधानसभा जाऊंगा।”

ये भी पढ़ें:सिद्धू मूसेवाला के पिता की सुरक्षा में लगे गार्ड्स भिड़े, सिर पर लगी गंभीर चोट
ये भी पढ़ें:बाहर के लोग यहां न आएं, मूसेवाला के पिता की अपील; कल है दूसरी बरसी

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें आप उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।