मणिपुर में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, बांग्लादेश संकट का फायदा उठाने की ताक में आतंकी
बांग्लादेश में खराब हुए हालात मणिपुर में तनाव को और बढ़ा सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसका फायदा उठाकर नॉर्थ-ईस्ट को वॉर जोन में बदला जा सकता है।
बांग्लादेश में खराब हुए हालात मणिपुर में तनाव को और बढ़ा सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसका फायदा उठाकर नॉर्थ-ईस्ट को वॉर जोन में बदला जा सकता है। कुछ न्यूज रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी समूह जमातुल अंसार फिल हिंडल शरकिया या जमातुल अंसार के लिए बहुत माकूल हालात हैं। वजह, भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) का कुकी-चिन नेशनल फ्रंट के साथ बहुत करीबी संबंध है।
जमातुल अंसार और कुकी चिन नेशनल फ्रंट चटगांव के पहाड़ी इलाकों में आर्म्स ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं। न्यूज 18 के मुताबिक इससे पहले यह बात सामने आई थी कि दोनों संगठनों ने प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए एक लिखित समझौता किया था। सूत्रों के मुताबकि जमातुल अंसार स्थानीय संगठनों के साथ गठबंधन कर रहा है क्योंकि उनका एजेंडा भारत को अस्थिर करना है और पूर्वोत्तर स्थित उग्रवादी समूह हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि हथियारों के लिए म्यांमार से ड्रग मनी, एक्यूआईएस से कट्टरपंथी एजेंडा और एक अलग देश बनाने के लिए अमेरिकी पक्ष से दबाव एक और खेल है। सू्त्रों ने कहा कि सरकार को इस पर नजर रखनी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले जमातुल अंसार, फिल हिंदल शरकिया और कुकी-चिन नेशनल फ्रंट द्वारा सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना का खुलासा हुआ था। तब बांग्लादेशी एजेंसियों ने मिलिट्री ऑपरेशंस चलाए थे और करीब 20 केएनएफ सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक केएनएफ क्षेत्र को अस्थिर करने में सक्षम है। उसके पास हथियार और ड्रग्स भी काफी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के ठिकानों पर हथियारों का पूरा भंडार है।
प्रदेश पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों के पास बेहद ऊंची उड़ान वाले ड्रोन हैं। इसके अलावा विंड सिस्टम से लैस मिसाइल सिस्टम, एके 47, इंसास, कार्बाइन और कई अन्य हथियार हैं। एक सूत्र ने बताया कि उनके पास 6000 हथियार हैं जो चिंता का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।