Shashi Tharoor Decodes UNSC meeting amid tension between India Pakistan after pahalgam attack हमदर्दी बटोरने चला था पाक, भरी सभा में हुई फजीहत; थरूर ने समझाया UNSC बैठक का गणित, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsShashi Tharoor Decodes UNSC meeting amid tension between India Pakistan after pahalgam attack

हमदर्दी बटोरने चला था पाक, भरी सभा में हुई फजीहत; थरूर ने समझाया UNSC बैठक का गणित

पाकिस्तान के गुहार के बाद बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में खुद पाकिस्तान को ही फजीहत झेलनी पड़ी है। कांग्रेस नेता और दिग्गज राजनीतिज्ञ शशि थरूर ने UNSC की इस बैठक को लेकर पूरा हिसाब समझाया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, तिरुवनंतपुरमTue, 6 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
हमदर्दी बटोरने चला था पाक, भरी सभा में हुई फजीहत; थरूर ने समझाया UNSC बैठक का गणित

पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद को शह देने के लिए बदनाम पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खुल गई है। पूरी दुनिया में इस बर्बर हमले की हुई निंदा और भारत की तरफ से मिली कड़ी चेतावनी के बाद पाकिस्तानी खेमे में इन दिनों खौफ का माहौल है। इसी खौफ में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक भी बुलवा ली, जिसमें उसे अपने लिए सहानुभूति की उम्मीद थी। हालांकि पाक के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से कई तीखे सवाल पूछे गए हैं जिसकी पाकिस्तान ने उम्मीद नहीं की होगी। दिग्गज राजनीतिज्ञ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने UNSC की इस बैठक के समीकरण समझाए हैं।

बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर पूर्व में संयुक्त राष्ट्र में अपनी सेवा दे चुके हैं। ऐसे में वह समूह की कार्यशैली से अच्छी तरह परिचित हैं। थरूर ने कहा है कि पाकिस्तान को इस बैठक से अच्छे परिणाम की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा है कि सुरक्षा परिषद भारत या पाकिस्तान के खिलाफ कोई प्रस्ताव पारित नहीं करेगी।

पाकिस्तान को लगा था फायदा मिलेगा…

शशि थरूर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “बैठक एक बंद कमरे में हुई है जहां समूह के सदस्य ही मौजूद थे। इसलिए बैठक की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से कई मीडिया समूहों में बताया है कि बैठक पाकिस्तान के लिए उतनी अच्छी नहीं हुई जितनी उन्हें उम्मीद थी। वे इस वक्त UNSC के सदस्य हैं। वो वहां मौजूद थे। भारत मौजूद नहीं था। पाकिस्तान को लगा था कि उन्हें इसका फायदा मिलेगा लेकिन अब तक की जानकारी के हिसाब से यह पता चला है कि पाकिस्तान से कई मुश्किल सवाल पूछे गए।”

UNSC के आधिकारिक बयान का इंतजार

शशि थरूर ने कहा है कि बैठक में आतंकवाद को लेकर एक मत से चर्चा की गई और यह कहा गया कि भारत इस तरह के हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार रखता है। उन्होंने कहा है कि बैठक में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा भी की गई। शशि थरूर ने यह भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मौजूद 10 अस्थाई सदस्य और पांच स्थाई सदस्यों समेत सभी 15 देश मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:पहले पहलगाम का दिया जाए करारा जवाब, बाद में तय हो जवाबदेही; बोले शशि थरूर
ये भी पढ़ें:किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं होता, पहलगाम हमले पर शशि थरूर
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को UNSC में घेर रहा भारत, जयशंकर ने संभाला मोर्चा; रूस ने किया सपोर्ट

शशि थरूर को UN से नहीं है कोई उम्मीद

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र भारत या पाक किसी के खिलाफ प्रस्ताव पेश नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि परिषद पाकिस्तान के विरोध में प्रस्ताव पारित नहीं करेगी क्योंकि चीन उस पर वीटो लगा देगा। वे हमारी आलोचना करने वाला प्रस्ताव भी पारित नहीं करेंगे क्योंकि कई देश इस पर आपत्ति जताएंगे और शायद वीटो लगा देंगे। कुल मिलाकर समूह आतंकवाद की निंदा करेगा।" उन्होंने कहा कि उन्हें परिषद से औपचारिक बैठकों या अनौपचारिक परामर्शों के माध्यम से कोई खास उम्मीद नहीं है, जो दोनों देशों में से किसी को सीधे प्रभावित करेगा।