Hindi Newsदेश न्यूज़Shankaracharya Avimukteshwaranand Viral Video Says Sarkar Ke Andbhakt Bane Rahenge To Nahi Chalega

सरकार के अंधभक्त बने रहोगे तो नहीं चलेगा; शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का VIDEO वायरल

  • शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कहते हैं कि हर नागरिक को आलोचक होना पड़ेगा। जो आपको पसंद हो, वह सरकार बनाइए, लेकिन उसके बाद उसके आलोचक हो जाइए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:23 PM
हमें फॉलो करें

उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह लोगों से सरकार बनने के बाद उसके आलोचक बनने के लिए कह रहे हैं। साथ ही, यह भी बोल रहे हैं कि यदि आप अंधभक्त बने रहेंगे तो नहीं चलेगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इस साल की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के समय से ही लगातार सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उनके महाराष्ट्र संबंधी दिए बयान पर भी काफी विवाद हुआ था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का नया वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें उनसे एक युवक पूछता है कि आप सरकार के आलोचक माने जाते हैं। इस पर शंकराचार्य कहते हैं कि हर नागरिक को आलोचक होना पड़ेगा। जो आपको पसंद हो, वह सरकार बनाइए, लेकिन उसके बाद उसके आलोचक हो जाइए। आप अंधभक्त बने रहेंगे तो नहीं चलेगा। अच्छा करे तो प्रशंसा करिए, बुरा करे तो टोकिए। यह नियम है।

वीडियो में वह आगे कहते हैं कि जैसे हम लोग गाड़ी के पीछे बैठ जाते हैं और ड्राइवर को चाबी दे देते हैं कि आप ड्राइवर हो और गाड़ी चलाओ। लेकिन जहां पर वह कट मारता है तो उसे टोकते हैं, जबकि वह हमारा ही ड्राइवर है और हमने ही उसे नियुक्त किया है। जैसे ड्राइवर को चाबी देकर पीछे बैठकर गाड़ी चलवाते हैं, उसी तरह सरकार है। वोट देकर सरकार बनवा दी है तो जब गड़बड़ होगी तो रोकेंगे और टोकेंगे। यह नियम है और इसी तरह से सरकार ठीक चलती है।

'बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करे सेना'

इससे पहले, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मंगलवार को उम्मीद जताई थी कि बांग्लादेश की सेना वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा करेगी क्योंकि इस समय शासन सेना के हाथ में है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में सोमवार को तख्तापलट के बाद हिंदुओं, उनके प्रतष्ठिानों और मंदिरों पर हमलों को चिंता जताते हुए वहां की सेना से अनुरोध किया कि हिंदू जनता की सुरक्षा सुनश्चिति की जाए। शंकराचार्य ने कहा, ''हमें बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में सूचित किया गया है। देश सेना शासन के अधीन है। हम उम्मीद करते हैं कि सेना नागरिकों की सुरक्षा का अपना कर्तव्य अवश्य निभायेगी। बंगलादेश में लगभग 10 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। उनकी सुरक्षा की जरूरत है, इसलिए हम सेना से यह सुनश्चिति करने का आग्रह करना चाहेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें