Hindi Newsदेश न्यूज़Senior IAS Officer Govind Mohan appointed as next Union Home Secretary will take over from Ajay Bhalla on August 22

कौन हैं गोविंद मोहन, जो बनने जा रहे नए गृह सचिव; अजय भल्ला की लेंगे जगह

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने बुधवार को संस्कृति सचिव गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है। मोहन 22 अगस्त को नए गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे। वह अजय भल्ला की जगह लेंगे। फिलहाल उन्हें गृह मंत्रालय (MHA) में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

कौन हैं गोविंद मोहन, जो बनने जा रहे नए गृह सचिव; अजय भल्ला की लेंगे जगह
Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 03:57 PM
share Share

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक परिपत्र में दी गई है। मोहन 22 अगस्त को मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की जगह कार्यभार संभालेंगे। वह इस समय संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं। भल्ला का कार्यकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है।

परिपत्र में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। विशेष कार्य अधिकारी मोहन 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला की जगह गृह मंत्रालय में गृह सचिव का पदभार संभालेंगे, जिनका सेवाकाल उसी दिन पूरा हो रहा है। अजय कुमार भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था। वह पांच साल तक इस पद पर रहे।

कौन हैं गोविंद मोहन?

गोविंद मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है। पहले भी वह गृह मंत्रालय में दो कार्यकाल के लिए काम कर चुके हैं। गोविंद मोहन 'हर घर तिरंगा' अभियान को को-ऑर्डिनेट कर रह थे। अगले महीने वह 59 साल के होने जा रहे हैं। मोहन ने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से साल 1982 में 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद साल 1982 से 1986 तक उन्होंने IIT BHU में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 1986 से 1988 तक उन्होंने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया था।

पिछले महीने ही उनकी अगुवाई में भारत और अमेरिका ने पहला सांस्कृतिक संपदा समझौता किया था। संपदा की अवैध तस्करी को रोकने और पुरातन वस्तुओं को उनके मूल स्थान पर लौटाने के लिए ये समझौते किए गए हैं। आगामी महीनों में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोहन की नियुक्ति अहम मानी जा रही है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के नए निदेशक के नाम की भी घोषणा की है। सरकार ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी का नया फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें