Hindi Newsदेश न्यूज़semi nude fashion show in kashmir during ramadan row organizers apology publicly

रमजान पर कश्मीर में फैशन शो से बढ़ा बवाल, आयोजकों को मांगनी पड़ी माफी

  • रमजान के महीने में कश्मीर में हुए फैशन शो पर कट्टरपंथियों के बवाल के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में अब आयोजकों ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि वे रचनात्मक जश्न मनाना चाहते थे, न कि किसी की भावना को आहत करना।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
रमजान पर कश्मीर में फैशन शो से बढ़ा बवाल, आयोजकों को मांगनी पड़ी माफी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान महीने में हुए फैशन शो पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फैशन शो पर कट्टरपंथी नेताओं और सीएम उमर अब्दुल्ला की नाराजगी के बाद प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी शिवन भाटिया और नरेश कुकरेजा को आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस बढ़ते विवाद के बीच, डिजाइनरों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ऐक्शन के निर्देश दे चुके हैं।

कट्टरपंथी नेताओं और राजनीतिक हस्तियों की नाराजगी

दिल्ली स्थित डिज़ाइनर जोड़ी ने 7 मार्च को गुलमर्ग में अपने स्कीवियर कलेक्शन का प्रदर्शन किया, जो उनके ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ का हिस्सा था। हालांकि, यह आयोजन धार्मिक और राजनीतिक नेताओं की आलोचना के केंद्र में आ गया। कश्मीर के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इस आयोजन को "अस्वीकार्य" बताते हुए कहा, "रमज़ान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया, जिसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह कश्मीर की सूफी-संत संस्कृति और धार्मिक आस्था का अपमान है। इसमें शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"

सीएम अब्दुल्ला ने दिए ऐक्शन के निर्देश

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर सख्त नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, “इस फैशन शो की तस्वीरें स्थानीय भावनाओं की पूरी तरह अवहेलना दिखाती हैं, वह भी रमज़ान के दौरान। मैंने स्थानीय प्रशासन से इस मामले पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें:रमजान में सेमी-न्यूड कपड़े में दिखी मॉडल, कश्मीर फैशन शो पर बवाल; CM लेंगे ऐक्शन

डिजाइनर्स की सफाई और माफी

विवाद बढ़ने के बाद शिवम और नरेश ने सोशल मीडिया पर माफी जारी की। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "गुलमर्ग में हमारे हालिया आयोजन से हुई किसी भी आहत भावना के लिए हमें गहरा खेद है। हमारा एकमात्र उद्देश्य रचनात्मकता और स्की-अपेरेस-स्की जीवनशैली का जश्न मनाना था, न कि किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना। हम सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और अपने समुदाय की प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं। हम भविष्य में अधिक सतर्क और सम्मानजनक बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सवालों के घेरे में पर्यटन विभाग

सामाजिक कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने भी इस आयोजन पर आपत्ति जताई और पर्यटन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने पूछा, "गुलमर्ग में रमज़ान के दौरान इस फैशन शो की अनुमति किसने दी? पर्यटन विभाग और गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) को जवाब देना चाहिए कि वे हमारी नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हैं?"

अगला लेखऐप पर पढ़ें