Hindi NewsIndia NewsSC dismisses plea seeking ban on Salman Rushdies book
सलमान रुश्दी की 'द सैटनिक वर्सेज' पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका

सलमान रुश्दी की 'द सैटनिक वर्सेज' पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका

संक्षेप: सलमान रुश्ती की विवादित पुस्तक ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से ही इनकार कर दिया है। 

Fri, 26 Sep 2025 01:26 PMAnkit Ojha पीटीआई
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सलमान रुश्दी के विवादास्पद उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। यह याचिका जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ के सामने सुनवाई के लिए आई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट के पिछले साल नवंबर के आदेश का हवाला दिया।

हाई कोर्ट ने 1988 में राजीव गांधी सरकार द्वारा ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बंद कर दी थी और कहा था कि चूंकि अधिकारी संबंधित अधिसूचना पेश करने में विफल रहे हैं, इसलिए यह मान लेना चाहिए कि वह मौजूद ही नहीं है।

बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘आप वास्तव में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दे रहे हैं।’ यह याचिका अधिवक्ता चांद कुरैशी के माध्यम से हाई कोर्ट में दायर की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि पुस्तक हाई कोर्ट द्वारा पारित आदेश के कारण उपलब्ध है। केंद्र ने 1988 में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए बुकर पुरस्कार विजेता लेखक की पुस्तक ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। दुनिया भर के मुसलमानों ने इसे ईशनिंदा माना था।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।