Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़SBI branch manager arrested along with gang committed fraud of Rs 175 crore

SBI ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, गैंग के साथ मिलकर किया 175 करोड़ रुपये का घपला; मच गया हड़कंप

  • हैदराबाद के शमशीर गंज क्षेत्र की SBI शाखा के शाखा प्रबंधक मदू बाबू गली और एक जिम ट्रेनर उपाध्याय संदीप शर्मा को इस स्कैम में गिरफ्तार किया गया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 05:26 PM
share Share

हैदराबाद में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच के मैनेजर और उसके सहयोगी को 175 करोड़ रुपये के बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। शमशीर गंज क्षेत्र की SBI ब्रांच के ब्रांच मैनेजर मदू बाबू गली और एक जिम ट्रेनर उपाध्याय संदीप शर्मा की इस स्कैम में गिरफ्तारी हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।

साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो के अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि की है। आरोप है कि ब्रांच मैनेजर और उसके सहयोगी धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के साथ मिलकर वर्तमान खातों की ओपनिंग में मदद कर रहे थे। इसके अलावा वे फंड्स की निकासी में मदद कर रहे थे और पैसे के लेन-देन को मुनाफा के लिए अंजाम दे रहे थे। साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि इन कार्यों के बदले में उन्हें कमीशन मिल रहा था।

साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो के डेटा एनालिसिस टीम ने SBI के शमशीर गंज ब्रांच में छह खातों के खिलाफ दर्ज की गई कई शिकायतों पर ध्यान केंद्रित किया। मार्च और अप्रैल 2024 के बीच इन खातों में बड़ी मात्रा में लेन-देन हुआ था। जांच के दौरान यह सामने आया कि ये खाते बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त थे और लगभग 600 शिकायतें इन खातों से जुड़ी हुई थीं।

मुख्य धोखाधड़ी करने वाला इस ऑपरेशन को दुबई से ऑपरेट कर रहा था और उसके पांच सहयोगियों ने गरीब लोगों को बैंक खातें खोलने के लिए लुभाया और उन्हें साइबर अपराध और हवाला ऑपरेशनों के लिए इस्तेमाल किया। 24 अगस्त को साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने मोहम्मद शोएब तौकीर और महमूद बिन अहमद बवाजीर को भी गिरफ्तार किया। शोएब ने बैंक खातों को खोलने और दस्तावेज तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खातों के खोलने के बाद खाताधारकों के हस्ताक्षर चेक पर लिए गए, जिन्हें एक सहयोगी के पास रखा गया। इसके बाद कुछ पैसे क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से दुबई भेजे गए।

अधिकारियों ने बताया कि शोएब और अन्य ने गरीब लोगों को फरवरी 2024 में SBI के शमशीर गंज ब्रांच में छह चालू खाते खोलने के लिए मनाया। मार्च और अप्रैल में इन खातों में 175 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन हुए। यह मामला सामने आने के बाद जनता को चेतावनी दी गई है कि वे किसी और के लिए बैंक खाता न खोलें या संदिग्ध लेनदेन में शामिल न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें