सत्यपाल मलिक के अब बदल गए सुर, कुछ घंटे पहले ही पीएम मोदी को कह डाला था 'डरपोक'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान में आंतकवादियों पर भारत के जोरदार प्रहार पर खुशी जाहिर की है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान में आंतकवादियों पर भारत के जोरदार प्रहार पर खुशी जाहिर की है। कुछ घंटे पहले ही एक इंटरव्यू में मोदी सरकार पर निशाने साधने वाले सत्यपाल मलिक ने अब सरकार के साथ एकजुटता जाहिर की है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर मलिक को उनके बयानों को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
सत्यपाल मलिक ने एक पोस्ट में लिखा,'भारतीय सेना पर गर्व है।' इसके करीब एक घंटे बाद उन्होंने एक और प्रतिक्रिया दी और कहा, 'भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। मैं इस कार्यवाही का स्वागत करता हूं। सभी देशवासी पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। जय हिंद।'
पिछले कुछ सालों से पीएम मोदी के कट्टर आलोचक सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को द वायर को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने युद्ध वाला माहौल बना दिया है, लेकिन कुछ करेंगे नहीं। उन्होंने पीएम मोदी को डरपोक तक कह डाला था। मलिक ने कहा, ‘सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में कहा, ‘एक अहंकार की हद है कि वो (पीएम) सर्वदलीय बैठक में नहीं गए। ये बेसर्मी की लिमिट है और ये जनता की परवाह नहीं करते हैं। सोचते हैं कि चुनाव में मैनेज कर लेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, 'दो हफ्ते बीत गए और कुछ किया नहीं और पूरे देश में युद्ध का माहौल बना दिया कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। कभी चीफ के साथ मीटिंग कर रहे हैं, कभी डोभाल के साथ कर रहे हैं। ये कुछ नहीं करेंगे, कुछ नहीं करेंगे ये। ये खुद बहुत डरपोक आदमी हैं। ऐसे मौकों पर देश के लीडरशिप के गुर्दे पर बहुत डिपेंट करता है। इनमे खुद गुर्दा नहीं है, ना ये युद्ध को चला सकते हैं, ना शुरू कर सकते हैं।'