Hindi Newsदेश न्यूज़Sadhguru Jaggi Vasudev birthday soil centric farmer producer company launched in Banaskantha

सदगुरु के जन्मदिन पर बनासकांठा में खास पहल, किसान भाइयों के लिए शुरू की गई कंपनी

  • मिट्टी बचाने के लिए सदगुरु के वैश्विक अभियान से प्रेरित होकर FPC में नई उन्नत मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और जैव उर्वरक प्रयोगशाला शामिल की गई है।

सदगुरु के जन्मदिन पर बनासकांठा में खास पहल, किसान भाइयों के लिए शुरू की गई कंपनी
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:10 PM
हमें फॉलो करें

आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव के जन्मदिन पर गुजरात के बनासकांठा में अपनी तरह की अनूठी मिट्टी केंद्रित फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी शुरू की गई। मिट्टी बचाने के लिए सदगुरु के वैश्विक अभियान से प्रेरित होकर FPC में नई उन्नत मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और जैव उर्वरक प्रयोगशाला शामिल की गई है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। 

सेव सॉइल मूवमेंट की मुख्य तकनीकी अधिकारी प्रवीण श्रीधर ने कहा ने कहा, 'बनासकांठा की चुनौतीपूर्ण अर्ध-शुष्क परिस्थितियों में मिट्टी की उर्वरता और किसानों की आजीविका पर एफपीसी के रूपांतरणकारी प्रभाव, मध्य पूर्व और अफ्रीका में क्षयग्रस्त मृदा क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए वैश्विक मानक स्थापित कर सकते हैं।'

बता दें कि FPC के गठन की तैयारी में सेव सॉइल बनास टीम ने थराद और लखानी तालुका के 40 गांवों के 14,492 किसानों के साथ काम किया है। अत्याधुनिक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला जैविक परीक्षणों को मुख्यधारा में लाती है। यह सूक्ष्मजीवी जीवन और मिट्टी के स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाते हुए सॉइल लाइफ रिपोर्ट पेश करती है। मृदा परीक्षण को लेकर इसका काम काफी अहम माना जाता है। साथ ही, बेहतर उपज के लिए इसे लाभकारी समझा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें