हिंदी से जंग में स्टालिन सरकार ने ₹ तक को बदल डाला, तमिल में क्या लिखा
- तीन भाषा नीति पर जारी विवाद के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। DMK यानी द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम सरकार ने रुपया का चिह्न हटाने का फैसला किया है।

तीन भाषा नीति पर जारी विवाद के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। DMK यानी द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम सरकार ने रुपया का चिह्न हटाने का फैसला किया है। खबर है कि रुपये का चिह्न हटाकर उसके स्थान पर तमिल अक्षर से बदल दिया गया है। खास बात है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब संसद में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर हिंदी थोपे जाने का मुद्दा गरमाया है।
सिम्बल बदलने का फैसला क्यों लिया गया है, फिलहाल इसे लेकर तमिलानाडु सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
हालांकि, सीएम स्टालिन के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राज्य के बजट को लेकर जानकारी दी गई है। 20 सेकंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत में ही नजर आ जाता है कि राज्य सरकार ने रुपये के चिह्न की जगह तमिल अक्षर का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए तमिलनाडु का व्यापक विकास सुनिश्चित करना…।’
NEP को बता दिया था भगवा नीति
स्टालिन ने केंद्र की 'फासीवादी' भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को एनईपी को 'भगवा नीति' करार दिया और कहा कि द्रमुक भगवा पार्टी के आगे नहीं झुकेगी, चाहे इसके लिए हमें अपनी जान भी गंवानी पड़े। स्टालिन ने कहा कि द्रमुक पूरे देश को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का विरोध करने और उसके खिलाफ लड़ने के लिए लामबंद करेगी।