Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Ruckus among the courts HC judge said Supreme Court considers itself more supreme

न्यायालयों के बीच में मची रार, HC जज बोले- सुप्रीम कोर्ट खुद को ज्यादा 'सुप्रीम' समझता है; SC ने दिया जवाब

पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सु्प्रीम कोर्ट खुद को ज्यादा सुप्रीम समझता है और उच्च न्यायालयों को संवैधानिक रूप से कम उच्च मानता है। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लिया है।

Upendra Thapak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 6 Aug 2024 08:01 PM
share Share

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा जारी एक आदेश पर स्वतः संज्ञान लिया है। दरअसल, एक मामले में उच्च न्यायालय ने अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी, जिसके ऊपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी स्थगन आदेश की आलोचना करते हुए हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने टिप्पणी की। न्यायमूर्ति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट खुद को अधिक "सर्वोच्च" मानता है। यह वास्तव में उच्च न्यायालयों को संवैधानिक रूप से कम "उच्च" मानता है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बीआर गवई, सूर्यकांत और हृषिकेश रॉय की पांच न्यायाधीशों वाली पीठ बुधवार को मामले की सुनवाई करेगी। इस पीठ में शीर्ष अदालत के पहले पांच न्यायाधीश शामिल हैं।

इससे पहले पंजाब हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सहरावत ने कहा कि सु्प्रीम कोर्ट अपने आप को ज्यादा सर्वोच्च समझता है जबकि वह उच्च न्यायालयों को जो शक्ति संविधान द्वारा दी गई है उसकी तुलना में भी कम उच्च समझता है।

न्यायमूर्ति सहरावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना ​​की कार्यवाही पर रोक अवमानना ​​शुरू करने वाले आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई करते समय नहीं लगाई, बल्कि उस आदेश के खिलाफ अपील पर लगाई जिसके कारण अवमानना ​​की कार्यवाही हुई।

जस्टिस सहरावत ने इस बात को जोर देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने स्वयं इस बात को कई बार स्पष्ट किया है कि उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय के अधीन नहीं हैं। “उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के बीच का संबंध वैसा नहीं है जैसा कि अपने अधिकार क्षेत्र में एक सिविल जज (जूनियर डिवीजन) और उच्च न्यायालय के बीच होता है।

जस्टिस सहरावत की इन टिप्पणियों के बाद सोमवार की शाम को पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने हाइकोर्ट के रोस्टर में संशोधन करते हुए अदालत की अवमानना के सभी जस्टिस सहरावत से जस्टिस हरकेश मनुजा को ट्रांसफर कर दिया। अब इस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट बुधवार 7 जुलाई को सुनवाई करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें