Robert Vadra questioned by ED on Day 2 called again on thursday वे मुझसे प्यार करते हैं; रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने दूसरे दिन भी की पूछताछ, कल भी बुलाया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Robert Vadra questioned by ED on Day 2 called again on thursday

वे मुझसे प्यार करते हैं; रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने दूसरे दिन भी की पूछताछ, कल भी बुलाया

  • मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने लगातार दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से लंबी पूछताछ की है। इससे पहले मंगलवार को भी उनसे छह घंटे तक पूछताछ की थी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
वे मुझसे प्यार करते हैं; रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने दूसरे दिन भी की पूछताछ, कल भी बुलाया

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से ED ने लगातार दूसरे दिन मैराथन पूछताछ की है। ED ने रॉबर्ट वाड्रा से 2008 के हरियाणा के एक लैंड डील से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज किए हैं। रॉबर्ट वाड्रा को गुरुवार को भी पेश होने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने जांच एजेंसी पर तंज कसते हुए कहा है कि ED उन्हें बहुत चाहती है और इसीलिए उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि यह मामला 20 साल पुराना है और इस मामले में उन्हें हरियाणा सरकार ने क्लीन चिट भी दे दी है लेकिन उनसे राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है।

राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा है कि जांच एजेंसियां ​​उन्हें सिर्फ और सिर्फ इसलिए निशाना बना रही हैं क्योंकि वह गांधी परिवार का हिस्सा हैं और अगर वह भाजपा का हिस्सा होते तो चीजें अलग होतीं। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के भी संकेत दिए हैं। वाड्रा ने कहा कि अब वह लगभग एक कार्यकर्ता बन चुके हैं और जल्द ही राजनीति में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह 1999 से लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

पत्नी के साथ ED दफ्तर पहुंचे वाड्रा

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा में 2008 के एक भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन वाड्रा से पूछताछ की है। इससे पहले 56 वर्षीय वाड्रा बुधवार को पत्नी प्रियंका गांधी के साथ सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीटीआई से कहा, "आप हमें जितना परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। जो भी हमारे सामने आएगा, हम उसका मुकाबला करेंगे।"

एजेंसियों के इस्तेमाल का लगाया आरोप

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों को अब एजेंसियों पर भरोसा नहीं है, क्योंकि देश में हर कोई यह महसूस कर रहा है कि ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इनके द्वारा सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही है।"

राजनीति में आएंगे रॉबर्ट वाड्रा

वाड्रा ने कहा है कि वह लोगों की आवाज बन गए हैं और वह उनके लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, “अगर मुझे राजनीति में आना है तो मैं बदलाव लाना चाहता हूँ। एक समय ऐसा आएगा जब मैं निश्चित रूप से राजनीति में आऊंगा और मुझे पता है कि सच्चाई की जीत होगी।”

ये भी पढ़ें:रॉबर्ट वाड्रा से 6 घंटे तक ED ने की मैराथन पूछताछ, आज फिर हाजिर होने का निर्देश
ये भी पढ़ें:रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील में समन, पहुंचे ED दफ्तर; प्रियंका पर भी उठे थे सवाल
ये भी पढ़ें:राजनीति में एंट्री करेंगे रॉबर्ट वाड्रा? बोले- अगर कांग्रेस को लगता है कि…

क्या है मामला?

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हरियाणा के मानेसर-शिकोहपुर (अब सेक्टर 83) गुरुग्राम में जमीन के सौदे से जुड़े एक मामले में जांच चल रही है। फरवरी 2008 में हुए इस सौदे के हिस्से के रूप में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने शिकोहपुर में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी। इस कंपनी के निदेशक वाड्रा ही थे। उस समय हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। सितंबर 2012 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 3.53 एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दी थी। यह सौदा अक्टूबर 2012 में विवादों में तब आया जब आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने राज्य के कानूनों और कुछ संबंधित प्रक्रियाओं का उल्लंघन मानते हुए इस सौदे को रद्द कर दिया था।