Ram Janmabhoomi Trust angry on situation on bangladesh champat rai says They were made to stand on their feet and now उन्हें पैरों पर खड़ा किया और अब... बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से श्रीराम जन्मभूमि ट्रंस्ट भी नाराज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ram Janmabhoomi Trust angry on situation on bangladesh champat rai says They were made to stand on their feet and now

उन्हें पैरों पर खड़ा किया और अब... बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से श्रीराम जन्मभूमि ट्रंस्ट भी नाराज

  • श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और वहां मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों की रक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया।

Himanshu Tiwari एएनआई, अयोध्याTue, 3 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
उन्हें पैरों पर खड़ा किया और अब... बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से श्रीराम जन्मभूमि ट्रंस्ट भी नाराज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का भारत में काफी विरोध हो रहा है। अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और वहां मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों की रक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने यह कहते हुए आलोचना की कि जब बांग्लादेश मुश्किलों में था तब भारत ने उसकी काफी मदद की थी, अब वहां ऐसी परिस्थिति आ गई है कि हिंदुओं पर ही अत्याचार हो रहा है।

भारत ने हर तरह से बांग्लादेश का साथ दिया: चंपत राय

अयोध्या में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान चंपत राय ने कहा, "भारत ने बांग्लादेश को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव मदद दी। लेकिन आज वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।" 1971 के युद्ध की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, "बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह किया था। उस समय भारत ने हर तरीके से बांग्लादेश का समर्थन किया। लेकिन आज, 53 साल बाद वहां हिंदुओं के साथ जो हो रहा है उसे टीवी और अखबारों में देखा जा सकता है। कई बार जब मैं टीवी देखता हूं, तो कुछ ही मिनटों में उसे बंद कर देता हूं। यह स्थिति बेहद दुखद है।"

चंपत राय ने कहा, "10 लाख लोग मारे गए... लोगों को अपनी नौकरी, कारोबार और घर छोड़कर भारत आना पड़ा। यहां उन्हें शरणार्थी माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे लोग यहीं बस गए और अपना कारोबार स्थापित किया। हमारे देश में कठिनाइयों को भूलने की आदत है।"

चंपत राय ने यूनुस सरकार को बताया जिम्मेदार

चंपत राय ने कहा कि बांग्लादेश सरकार का कर्तव्य है कि वह अपने देश में न्याय सुनिश्चित करे और अल्पसंख्यकों की रक्षा करे। उन्होंने कहा, "अयोध्या में रहकर हम और क्या कर सकते हैं? लेकिन यह अत्याचार निंदनीय है। सरकार का काम है कि वह अन्याय से जनता की रक्षा करे, लेकिन बांग्लादेश की सरकार अपने इस कर्तव्य में पूरी तरह विफल रही है।"