Hindi Newsदेश न्यूज़Rajnath Singh attacks on Omar Abdullah to question Should we garlanded Afzal Guru

'फांसी नहीं देते तो क्या अफजल गुरु को माला पहनाते', राजनाथ सिंह का उमर अब्दुल्ला पर पलटवार

  • राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उमर अब्दुल्ला ने ऐसी टिप्पणी की। अगर अफजल गुरु को फांसी नहीं देते, तो हमें क्या करना चाहिए था? क्या हमें सार्वजनिक रूप से उसे माला पहनाना चाहिए था।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 12:05 PM
share Share

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार किया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस टिप्पणी के लिए रविवार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सिंह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उमर अब्दुल्ला ने ऐसी टिप्पणी की। अगर अफजल गुरु को फांसी नहीं देते, तो हमें क्या करना चाहिए था? क्या हमें सार्वजनिक रूप से उसे माला पहनाना चाहिए था।' उमर अब्दुल्ला ने कहा था, 'मेरा मानना ​​​​है कि अफजल गुरु की फांसी से कोई उद्देश्य पूरा नहीं हुआ। न ही उसकी फांस में जम्मू-कश्मीर सरकार की कोई भागीदारी थी।' मालूम हो कि संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को आतंकी हमला हुआ था। इसकी साजिश रचने के आरोप में अफजल गुरु को 9 फरवरी, 2013 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा। उन्होंने पीओके निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है। भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। सिंह ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है।

'युवाओं के पास अब पिस्तौल के बजाय लैपटॉप'

केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में विशाल बदलाव आने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल व रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कम्प्यूटर हैं। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे।’

पीओके के लोगों को रक्षा मंत्री का बड़ा संदेश

राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके विदेशी भूमि है। उन्होंने कहा, ‘मैं PoK के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए और हमारा हिस्सा बनिए।’ रक्षा मंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 2 दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं की रैली को भी संबोधित किया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल

रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेकां के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है। पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती, थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। रक्षा मंत्री का पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम भट के लिए पड़ोसी बनिहाल जाने का भी कार्यक्रम है। उनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री विकार रसूल वानी से है। वानी बनिहाल सीट से तीसरी बार जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के इम्तियाज गांधी की प्रमुख चुनौती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें