1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन होंगे ED के नए निदेशक, 2 साल का होगा कार्यकाल
- 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार ने बुधवार को 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया है। राहुल नवीन ने पिछले साल सितंबर में पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।
14 अगस्त को जारी एक सर्कुलर में नवीन की नियुक्ति की पुष्टि की है। जारी सर्कुलर के मुताबिक, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन, आईआरएस (IT:93074), विशेष निदेशक, को ईडी के निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति दो वर्षों के लिए प्रभावी होगी"
57 वर्षीय नवीन नवंबर 2019 में ईडी के विशेष निदेशक नियुक्त किए गए थे। अंतरिम ईडी प्रमुख के रूप में नवीन के कार्यकाल के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग धन शोधन मामलों में हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुईं।
उच्चतम न्यायालय द्वारा संजय कुमार मिश्रा को जांच एजेंसी के निदेशक के रूप में बार-बार दिए गए कार्यकाल विस्तार को 'अवैध' करार दिए जाने के बाद केंद्र ने उन्हें कार्यवाहक ईडी प्रमुख नियुक्त किया था। शीर्ष अदालत ने मिश्रा के लिए बार-बार सेवा विस्तार मांगने पर केंद्र सरकार की खिंचाई की थी और पूछा था कि क्या वर्तमान प्रमुख को छोड़कर पूरा विभाग अक्षम लोगों से भरा हुआ है।
क्या करता है ईडी
ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के नागरिक प्रावधानों के अलावा दो आपराधिक कानूनों - धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत वित्तीय अपराधों की जांच करता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।